वाजपेयी के दौर का स्वर्णिम काल वापस लाएंगे :राजनाथ
पणजी: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर देश को गरीब बनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो अटल बिहारी वाजपेयी के समय के स्वर्णिम काल को वापस लाएगी. राजनाथ ने यहां पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली को संबोधित […]
पणजी: भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर देश को गरीब बनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो अटल बिहारी वाजपेयी के समय के स्वर्णिम काल को वापस लाएगी.
राजनाथ ने यहां पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार का कार्यकाल भारत के इतिहास में स्वर्णिम युग था. वाजपेयी जी ने अपने पूरे कार्यकाल में महंगाई को थामकर रखा था.’’उन्होंने कहा कि संप्रग के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था दुखद तरीके से गिर गयी.
राजनाथ ने दावा किया की मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो देश की आर्थिक हालत में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में अपने संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि देश को सत्ता के दो केंद्र चला रहे हैं. एक केंद्र सरकार और दूसरी सोनिया गांधी.
राजनाथ ने जम्मू कश्मीर के जटिल मुद्दे के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.