17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा,आप के बढ़ते कद से नर्वस हो गए हैं मोदी

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के उदय से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नर्वस हो गये हैं. यह कहना कांग्रेसमहासचिवशकील अहमद का है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस पर हमला तो समझ में आता है मगर आम आदमी पार्टी पर मोदी के हमले से यह स्पष्‍ट हो गया है कि वो […]

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के उदय से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी नर्वस हो गये हैं. यह कहना कांग्रेसमहासचिवशकील अहमद का है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस पर हमला तो समझ में आता है मगर आम आदमी पार्टी पर मोदी के हमले से यह स्पष्‍ट हो गया है कि वो उनसे डर गये हैं.

उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी की मात्र छह राज्यों में ही सरकार है जबकि कांग्रेस कि सरकार बारह राज्यों में है. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है वो अभी नये खिलाड़ी हैं. उनकी केवल एक राज्य में ही सरकार है वो भी हमारे समर्थन से. लेकिन नरेंद्र मोदी के केजरीवाल पर रविवार को किये गए हमले से यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वो आप के बढ़ते कद से नर्वस हो गए हैं.

गौरतलब है कि कल गोवा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने इशारों में आप के नेता अरविंद केजरवाल पर निशाना साधा. उन्होंने रैली में कहा कि ‘अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा. देश को टेलीविजन की स्क्रीन पर चेहरा चाहिए या धरती पर विजन चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें