मुझे खुद को बचाने के लिए गांधी परिवार को बचाना होगा : अगस्तावेस्टलैंड का बिचौलिया

नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड हैलीकॉप्टर मामले में बिचौलिये ने गांधी परिवार के नाम का जिक्र करके पूरे मामले को एक बार फिर गांधी परिवार के इर्द गिर्द कर दिया है. बिचौलिये ने अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी को दिये इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि 2008 में उन्होंने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:03 AM
an image

नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड हैलीकॉप्टर मामले में बिचौलिये ने गांधी परिवार के नाम का जिक्र करके पूरे मामले को एक बार फिर गांधी परिवार के इर्द गिर्द कर दिया है. बिचौलिये ने अंग्रेजी चैनल एनडीटीवी को दिये इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि 2008 में उन्होंने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने इस सौदे से जुड़े फैसलों को ड्राइविंग फोर्स बताया था.

क्रिस्टियन मिशेल जेम्स नाम के इस बिचौलिए से जब सवाल किया गया कि क्या इस सौदे में गांधी परिवार की कोई भूमिका थी. इस सवाल पर बिलौलिये ने कहा कि अगर इस मामले में मुझे खुद को बचाना है तो मुझे गांधी परिवार को भी बचाना होगा. मुझे खुद को बेकसूर साबित करने के लिए उन्हें बेकसूर कहना जरूरी है.
मिशेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ऑफर का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने इटली के प्रधानमंत्री को यह ऑफर दिया था कि अगर वो अगस्ता डील के बारे में उन्हें पूरी जानकारी देते हैं तो वो इटली के दो नौसैनिकों को छोड़ने के लिए तैयार है. इस मामले ने पहले ही राजनीतिक रंग ले लिया है. अब बिचौलिये के बयान के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस भी बचाव की मुद्रा में आ गयी है. अपने शीर्ष नेतृत्व के अगस्ता स्कैम में शामिल होने की बात को नकारा.
स्वराज अभियान ने अगस्ता वेस्टलैंड विवाद में भाजपा को खींचा
स्वराज अभियान ने आज छत्तीसगढ की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड का हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए ‘संदेहपूर्ण ढंग से’ वैश्विक निविदा जारी की और इसमें दूसरे विकल्पों पर गौर किए बिना ‘30 फीसदी से अधिक’ का कमिशन दिया.
स्वराज अभियान के संस्थापकों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने दावा किया कि छत्तीसगढ की रमन सिंह सरकार ने हेलीकॉप्टर हासिल करने के लिए उस कंपनी को 15.7 लाख डॉलर बतौर कमीशन दिए, जिसका पंजीकरण करचोरी की पनाहगाह माने जाने वाले ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में हुआ था. . दोनों ने अगस्ता वेस्टलैंड विवाद से रमन सिंह के पुत्र अभिषेक को जोडते हुए कहा कि अभिषेक ने 3 जुलाई, 2008 को क्वेस्ट हाइट्स लिमिटेड नामक कंपनी बनाई थी और इसके करीब छह महीने पहले राज्य सरकार की ओर से ‘शार्प ओशन’ नामक एजेंट कंपनी को भारी-भरकम भुगतान किया गया था.
इस मामले की जांच के लिए राजग सरकार की ‘तत्परता’ का स्वागत करते हुए भूषण और यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किए गए इस सौदे की जांच देश के प्रधान न्यायाधीश द्वारा सुझाए किसी पूर्व न्यायाधीश से कराई जाए. भूषण ने कहा, ‘‘वैश्विक निविदा जारी करने का पाखंड किया गया, जबकि निविदा में यह लिख दिया गया था कि कौन से मॉडल की खरीद की जानी है.
दिलचस्प बात यह है कि अगस्ता वेस्टलैंड, इसके कमीशन एजेंट और इसके सेवा प्रदाता की बोलियां स्वीकार की गईं. इसके आधार पर अनुबंध को अंतिम रुप दिया गया.” उन्होंने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर की कीमत 51 लाख डॉलर थी जिसे अगस्ता वेस्टलैंड को दिया गया और 15.7 लाख डॉलर का कमीशन ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड आधारित कंपनी शार्प ओशन को दिया गया.”

Next Article

Exit mobile version