अभिनय की दुनिया में खुद तराशें कैरियर
आज एक्टिंग में कैरियर बनाने की चाह रखनेवाले युवाओं की लंबी फेहरिस्त है. अधिकतर युवाओं की इस चाह के पीछे माया नगरी मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया है, तो कुछ के लिए अभिनय के प्रति जुनून. दोनों ही स्थितियों में एक सवाल कॉमन है कि अभिनय को कैरियर कैसे बनाएं. अब वो जमाना बीत गया […]
आज एक्टिंग में कैरियर बनाने की चाह रखनेवाले युवाओं की लंबी फेहरिस्त है. अधिकतर युवाओं की इस चाह के पीछे माया नगरी मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया है, तो कुछ के लिए अभिनय के प्रति जुनून. दोनों ही स्थितियों में एक सवाल कॉमन है कि अभिनय को कैरियर कैसे बनाएं. अब वो जमाना बीत गया है, जब लोग कहा करते थे कि मुंबई जायेंगे और एक्टर बन जायेंगे.
दरअसल, एक्टिंग में कैरियर का रास्ता अभिनय की बारीकियों से शुरू होता है. यहां पढ़ें एक्टिंग के क्षेत्र में कैसे दे सकते हैं कैरियर काे विस्तार.
अभिनय एक हुनर है, जिसे अगर संजीदगी से तराशा जाये तो एक मुकम्मल मुकाम तक पहुंचा जा सकता है. अभिनय की दुनिया रंगमंच, टेलीविजन से लेकर रुपहले परदे तक आबाद है, जिसमें सफलता पाने और नाम कमाने के मौके हर वक्त जन्म लेते हैं, अब ये आपकी मेहनत और प्रतिभा पर है कि आप उसे कैसे अपने नाम करते हैं. असल में यह एक एेसी राह है, जिसमें सीखने की सतत प्रक्रिया के साथ संघर्ष, साहस और धैर्य का होना बेहद जरूरी है. समय के साथ यह सीखना भी जरूरी है कि कैसे ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को गुमनाम होने से बचाये रखना है.
खुद से पूछें कुछ सवाल
एक्टर बनने मुंबई आये और रातों-रात सफल हो गये, आप अगर इस तरह की किसी कहानी में यकीन रखते हैं और अपने लिए भी इस तरह का ख्वाब पाले बैठे हैं, तो समय रहते इस मिथ से बाहर निकल आएं तो बेहतर होगा.
असल में ऐसा कुछ नहीं होता. एक्टर बनने के लिए जरूरी है पहले खुद को तराशना. इसे बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं, तो मनोज रमाेला की किताब ‘ऑडिशन रूम’ आपके लिए मददगार हो सकती है. यह किताब अभिनय में जाने से पहले अपने आप से कुछ अहम सवाल पूछने का सुझाव भी देती है.
मसलन, क्या आप पेशेवर अभिनय की दुनिया के लिए अच्छी तरह तैयार हैं, एक एक्टर की सफलता की आपकी अपनी परिभाषा क्या है, क्या आप संघर्ष और कठिनाई की दुनिया से गुजरने के लिए तैयार है? क्या अस्वीकृति सहित अन्य सभी बाधाओं का सामना करने के लिए आप मानसिक तौर पर तैयार हैं? आपके पास आगे बढ़ने से पहले इन सवालों का जवाब होना चाहिए.
कैसे बढ़ें आगे
अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ने का सबसे मजबूत आधार है रंगमंच. इससे भी पहले जरूरी है कि किसी अच्छे एक्टिंग स्कूल में प्रवेश लेकर खुद को पूरी तरह तैयार करें. एक्टिंग स्कूल में अभिनय की बारीकियां सीखने और थियेटर करने ये एक तरह का आत्मविश्वास भी मिलता है. आप रंगमंच पर काम करते हुए भी अपनी एक पहचान बनाने के साथ रोजगार पा सकते हैं. टेलीविजन और फिल्मों में जाना चाहते हैं, तो समय-समय पर होनेवाले ऑडिशन देते रहें. क्या पता कब कोई चुनौती भरा रोल मिले और रुपहले परदे का रास्ता आपके लिए खुल जाये.
कुछ बातों का रखें खास ख्याल
एनएसडी और एफटीआइआइ, पुणे में प्रवेश पाने का प्रयास करें. अगर किन्हीं कारणों से इन संस्थानों में दाखिला नहीं मिल पाता है, तो किसी प्राइवेट संस्थान में दाखिला ले सकते हैं, बशर्ते, आपके पास संस्थान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. कहीं भी ऑडिशन देने जा रहे हैं, तो ध्यान में रखें आॅडिशन की कोई फीस नहीं होती.
कुछ प्रमुख संस्थान
– राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नयी दिल्ली
http://nsd.gov.in/delhi/
– फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ), पुणे
http://www.ftiindia.com/
– एक्टर प्रिपेयर्स
http://www.actorprepares.net/
– एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म्स एंड टेलीविजन, नोएडा
http://aaft.com/