चार्टर्ड अकाउंटेंट : 12वीं के बाद एक बेहतर विकल्प

– मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहता हूं. कृपया मुझे इस बारे में पूरी जानकारी दीजिए. – सौरभ कुमार सौरभ, आपने अपने 12वीं के सब्जेक्ट्स के बारे में नहीं बताया, जिन्हें जानना काफी जरूरी है क्योंकि अगर आप कॉमर्स के साथ गणित सब्जेक्ट से 12वीं पढ़े हैं तो सीए एक अच्छा कोर्स है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:32 AM
– मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहता हूं. कृपया मुझे इस बारे में पूरी जानकारी दीजिए.
– सौरभ कुमार
सौरभ, आपने अपने 12वीं के सब्जेक्ट्स के बारे में नहीं बताया, जिन्हें जानना काफी जरूरी है क्योंकि अगर आप कॉमर्स के साथ गणित सब्जेक्ट से 12वीं पढ़े हैं तो सीए एक अच्छा कोर्स है, जो कैरियर बना सकता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोग्राम एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसके तीन भाग हैं – कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी), इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स (आइपीसीसी) और फाइनल कोर्स.
सीपीटी और आइपीसीसी में आप पूरे साल में कभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन एग्जाम साल में दो बार होते हैं. एग्जाम से दस महीने पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. सीए में कैरियर बनाने के लिए लॉ, अकाउंटेंसी, इकोनाॅमिक्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स (आइपीसीसी) पास करने के बाद कैंडिडेट आर्टिकल क्लर्क, ऑडिट क्लर्क फॉर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस रजिस्ट्रेशन से पहले कंप्यूटर ट्रेनिंग के 100 घंटे भी अनिवार्य हैं, जो सीपीटी या आइपीसीसी के साथ ही की जा सकती है.
आर्टिकल्ड क्लर्क वह ट्रेनी है, जो प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंडर में तीन साल तक कार्य करता है. इस प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ आगे के एग्जाम्स की तैयारी भी करनी होती है. इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान कैंडिडेट्स को अलग-अलग तरह की चीजें सीखनी पड़ती है. उदाहरण के तौर पर बेसिक ऑडिट एंड एग्जेशन. सीपीटी के लिए आप 10वीं के बाद रजिस्टर कर सकते हैं, लेकिन आप एग्जाम 12वीं पास करने के बाद ही दे सकते हैं. इसमें आगे और 10वीं या 12वीं के अंकों की कोई मिनिमम सीमा नहीं है.
50 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स ग्रेजुएट, नॉन कॉमर्स ग्रेजुएट बिना मैथमेटिक्स 55 प्रतिशत और नॉन-कॉमर्स ग्रेजुएट्स मैथ्स के साथ 60 प्रतिशत अंकों के साथ सीपीटी पास करना जरूरी नहीं है, सीधे आइपीसीसी में रजिस्टर करा सकते हैं. सभी एग्जाम्स के पेपर को देख कर आप सब्जेक्ट्स के बारे में समझ सकते हैं.
कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) : यह परीक्षा कुल चार घंटे की होती है. दो घंटे के बाद एक घंटे का ब्रेक होता है. दोनों ही सेशंस में 200 प्रश्नों के प्रश्न पत्र होते हैं. इनमें चार निम्न लिखित सब्जेक्ट्स आते हैं – फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग, मर्चेंटाइल लॉ, जनरल इकोनॉमिक्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड. सीपीटी में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशचंस होते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है.
सीपीटी के लिए विषय : सेशन -1
सेक्शन ए : फंडामेंटल्स आॅफ अकाउंटिंग (60 अंक)
सेक्शन बी : मर्चेंटाइल लॉ (40 अंक)
सेशन – 2
सेक्शन सी : जनरल इकोनॉमिक्स (50 अंक)
सेक्शन डी : क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ( 50 अंक)
रजिस्ट्रेशन फॉर कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) : आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेबसाइट www.icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं या रीजनल काउंसिल के ऑफिस से ले सकते हैं.
सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल, द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आइसीएआइ भवन, पोस्ट बॉक्स नंबर. 314, 16/77बी, सिविल लाइंस, कानपुर – 208 001.
फोन : 0512-3989398
फैक्स : 0512-3011173
इ-मेल : cro@icai.org
कैंडिडेट को पास होने के लिए टोटल 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है आैर चारों पेपर्स में हर एक में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.
इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पटेंसी कोर्स (आइपीसीसी) : आइपीसीसी में दो ग्रुप होते हैं.
ग्रुप – 1
पेपर 1 – अकाउंटिंग (100 अंक)
पेपर 2 – बिजनेस लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन (100 अंक)
पार्ट – 1 : लॉ (60 अंक), बिजनेस लॉ (30 अंक), कंपनी लॉ (30 अंक).
पार्ट – 2 : बिजनेस एथिक्स (20 अंक)
पार्ट – 3 : बिजनेस कम्युनिकेशंस (20 अंक)
पेपर 3 – कॉस्ट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
पार्ट-1 : कॉस्ट अकाउंटिंग (50 अंक)
पार्ट-2 : फाइनेंशियल मैनेजमेंट (50 अंक)
पेपर 4 – टेक्सेशन
पार्ट – 1 : इनकम टेक्स (50 अंक)
पार्ट – 2 : सर्विस टेक्स (25 अंक) और वैट (25 अंक)
ग्रुप 2
पेपर 5 – एडवांस्ड अकाउंटिंग (100 अंक)
पेपर 6 – ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस (100 अंक)
पेपर 7 – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट
सेक्शन ए : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (50 अंक)
सेक्शन बी : स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट (50 अंक)
कैंडिडेट को पास होने के लिए कुल 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं और चारों पेपर्स में हर एक में न्यूनतम 40 अंक लाने जरूरी हैं.
अकाउंटिंग टेक्नीशियन कोर्स (एटीसी) : सब्जेक्ट फॉर फाइनल कोर्स
ग्रुप-1
पेपर 1 – फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (100 अंक)
पेपर 2 – स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (100 अंक)
पेपर 3 – एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स (100 अंक)
पेपर 4 – कॉरपोरेट एंड एलाइड लॉ (100 अंक)
सेक्शन ए: कंपनी लॉ (70 अंक)
सेक्शन बी : अलाइड लॉ (30 अंक)
ग्रुप 2
पेपर 5 – एडवांस्ड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (100 अंक)
पेपर 6 – इंफॉर्मेशन सिस्टम्स कंट्रोल एंड ऑडिट (100 अंक)
पेपर 7 – डायरेक्ट टेस्ट लॉ (100 अंक)
पेपर 8 – इनडायरेक्ट टेस्ट लॉ (100 अंक)
सेक्शन ए : सेंट्रल एक्साइज (40 अंक)
सेक्शन बी : सर्विस टेक्स एंड वैट (40 अंक)
सेक्शन सी : कस्टम्स (20 अंक)
कैंडिडेट को पास होने के लिए कुल 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं और चारों पेपर्स में हर एक में कम से कम 40 अंक लाने जरूरी हैं. सीए करने में कम से कम तीन साल या उससे ज्यादा का समय लगता है. मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए मददगार होगी.

Next Article

Exit mobile version