12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई कोर्ट ने कन्हैया के खिलाफ जेएनयू की कार्रवाई पर लगायी रोक

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कन्हैया और अन्य के खिलाफ जेएनयू की अनुशासनिक कार्रवाई पर तब तक रोक लगाई जब तक विश्वविद्यालय के आदेश के खिलाफ उनकी अपनी अपील पर अपीलीय प्राधिकरण निर्णय नहीं कर लेता है. उच्च न्यायालय ने यी भी कहा कि वह कन्हैया कुमार और अन्य की याचिका पर जेएनयू […]

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कन्हैया और अन्य के खिलाफ जेएनयू की अनुशासनिक कार्रवाई पर तब तक रोक लगाई जब तक विश्वविद्यालय के आदेश के खिलाफ उनकी अपनी अपील पर अपीलीय प्राधिकरण निर्णय नहीं कर लेता है. उच्च न्यायालय ने यी भी कहा कि वह कन्हैया कुमार और अन्य की याचिका पर जेएनयू द्वारा की गयी दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ तभी सुनवाई करेगा जब वे अपना आंदोलन खत्म करेंगे.

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार से छात्रों की अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर अदालत ने कहा कि वह विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती देने वाली उनकी रिट याचिकाओं पर तभी सुनवाई करेगा, जब वे आंदोलन खत्म करेंगे. अदालत ने कन्हैया से यह हलफनामा भी मांगा कि वह विश्वविद्यालय को सही ढंग से काम करने देंगे और वहां कोई आंदोलन नहीं होगा.

न्यायाधीश मनमोहन ने कहा, ‘आप (कन्हैया) पिछले 16 दिन से भूख हडताल पर बैठे छात्रों को आंदोलन खत्म करने के लिए ‘स्पष्ट तौर पर’ कह सकते हैं और विश्वविद्यालय को ‘उचित ढंग से काम करने’ दे सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें (जेएनयू विद्यार्थियों को) अपने आंदोलन/हडताल खत्म करने होंगे. आपको तत्काल हडताल वापस लेनी होगी. कोई भी भूख हडताल पर बैठा हुआ नहीं होना चाहिए.’ अदालत ने वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन से कन्हैया को यह कहने के लिए कहा कि वह छात्रों से हडताल खत्म करने को कहे.

निर्देश का पालन होगा तभी होगी याचिका पर सुनवाई

अदालत ने कहा कि आप (कन्हैया) छात्र नेता हैं और यदि आप छात्रों से कहेंगे तो वे आपकी बात मानेंगे और उनकी हडताल समाप्त कर देंगे. आप इस आंदोलन को वापस लीजिए क्योंकि आप ऐसा कर सकते हैं.’ न्यायाधीश ने कहा, ‘यदि आप हमारे निर्देशों का पालन करते हैं, तभी मैं अपने समक्ष आई याचिकाओं पर सुनवाई करुंगा.’ न्यायाधीश ने कहा, ‘न्यायपालिका में यकीन रखिए. आपको एक हलफनामा देना होगा कि आप हडताल खत्म कर रहे हैं और कॉलेज को उचित ढंग से काम करने देंगे. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई आंदोलन नहीं होगा.’

अदालत ने कन्हैया के वकील से कहा कि वह उन्हें हडताल खत्म करने के लिए मनाएं. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष की ओर से अदालत में पेश हुए वकील और अन्य ने कहा कि वे छात्रों से संपर्क करके अदालत को वापस बताएंगे. अदालत ने छात्र नेता की ओर से कोई जवाब दिए जाने तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक कार्रवाई को चुनौती देने वाली कन्हैया कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करने के दौरान अदालत ने ये निर्देश दिए.

कन्हैया और उसके साथियों पर जेएनयू की कार्रवाई को दी थी चुनौती

कन्हैया, अश्वती ए नायर, ऐश्वर्या अधिकारी, कोमल मोहिते, चिंटू कुमारी, अनवेषा चक्रवर्ती और दो अन्य ने उनके खिलाफ जारी किए गए जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के आदेश को चुनौती दी थी. उमर खालिद और अनिर्बाण भट्टाचार्य ने इस सप्ताह उनकी बर्खास्तगी के खिलाफ अदालत का रुख किया था. उमर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिर्बाण को जेएनयू परिसर में 23 जुलाई से लेकर पांच साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इस साल नौ फरवरी को आयोजित हुए विवादास्पद समारोह के चलते कन्हैया, अनिर्बाण और उमर पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था. इनपर विश्वविद्यालय ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. नौ फरवरी को जेएनयू में हुए इस विवादित समारोह के संबंध में उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर इन तीनों और कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ विभिन्न कार्रवाइयां की गई थीं. इनमें बर्खास्तगी से लेकर, विश्वविद्यालय में आने पर प्रतिबंध और जुर्माना आदि शामिल हैं.

जेएनयू ने कार्रवाई के तहत छात्रों पर जुर्माना भी लगाया था

याचिकाकर्ताओं ने अदालत का रुख करके विश्वविद्यालय द्वारा इनपर लगाए गए जुर्मानों को चुनौती दी है. बाद में छात्रों ने कहा कि यदि उन्हें विश्वविद्यालय की किसी भी कार्रवाई से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया जाता है तो वे आंदोलन वापस लेने के लिए ‘तैयार हो सकते’ हैं. दोपहर के भोजन से ठीक पहले छात्रों के वकीलों ने अदालत को बताया कि वे तभी अपनी हडताल वापस लेने के लिए राजी हो सकते हैं, यदि सुनवाई की अगली तारीख, 30 मई तक उन्हें सुरक्षा दी जाती है.

पीठ ने कहा कि छात्रों को न्यायपालिका में ‘विश्वास’ रखना चाहिए। इसके साथ ही पीठ ने छात्रों से कहा कि वे ‘इस स्थिति’ (मौजूदा स्थिति) को बरकरार रखें और ‘हडताल वापस ले लें’. जेएनयू छात्रों की वकील ने कहा कि वह छात्रों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर निर्देश लेंगी और अदालत को सूचित करेंगी. इन सभी ने विश्वविद्यालय द्वारा इनपर लगाए गए जुर्मानों को चुनौती दी है. इसके साथ ही इन्होंने दो छात्रों से हॉस्टल सुविधाएं वापस लिए जाने को भी चुनौती दी है. इन दो छात्रों में से एक लडकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें