तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी को आज बेचैनी और थकावट की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि उन्हें कोट्टयम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. हालांकि डाक्टरों ने उन्हें कम से कम एक दिन के आराम की हिदायत दी है.
सूत्रों ने बताया कि 70 वर्षीय चांडी कल रात कोट्टयम जिले में अपने गृह नगर पुतमपल्ली में थे तभी अचानक उन्हें सुबह बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चांडी को आज निकटवर्ती अलापुझा जिले में कई समरोहों में भाग लेना था.