बहराइच : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि उनके लिए कांग्रेस के साथ गुजारे गए पिछले पांच साल समाजवादी पार्टी(सपा)के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ गुजारे गए तीस सालों से कहीं बेहतर रहे हैं. राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि वो देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
वर्मा ने कल कैसरगंज कस्बे में भारतीय इस्पात प्राधिकरण के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बिताये पिछले पांच साल मेरे राजनीतिक जीवन के सबसे अच्छे लम्हे रहे हैं और सोनिया एवं राहुल ने मुझे जो सम्मान दिया, वह सपा ने तीस सालों में भी मुझे नहीं दिया था.’’
कभी मुलायम सिंह यादव के सबसे खास और सपा के संस्थापक सदस्यों में रहे वर्मा ने कहा कि सपा में परिवारवाद है और इस पार्टी के मुखिया ने अपनी ही जाति के लोगों का भी शोषण किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 50 पर जीत दर्ज कर पुन: केंद्र सरकार का नेतृत्व करेगी और राहुल गांधी इन चुनावों के बाद देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.