दिग्विजय ने ‘जयंती कर’ संबंधी टिप्पणी पर मोदी की आलोचना की
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ ‘जयंती कर’ संबंधी टिप्पणी पर कांग्रेस ने इसे काफी आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ‘केवल र्दुव्यवहार’ करना जानते हैं. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है, ‘‘जयंती नटराजन पर मोदी का बयान काफी अशोभनीय […]
नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ ‘जयंती कर’ संबंधी टिप्पणी पर कांग्रेस ने इसे काफी आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ‘केवल र्दुव्यवहार’ करना जानते हैं.
पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा है, ‘‘जयंती नटराजन पर मोदी का बयान काफी अशोभनीय है. (इसकी) निंदा होनी चाहिए. वह केवल र्दुव्यवहार करना जानते हैं, लेकिन अपना विजन नहीं रखते.’’मोदी ने पर्यावरण मंत्रालय से जयंती नटराजन को हटाने का जिक्र करते हुए कल कहा था कि पहली बार उन्होंने ‘‘जयंती कर’’ के बारे में सुना था. मोदी उनके कार्यकाल के दौरान लगे आरोपों का जिक्र कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण मंत्रालय को लेकर तूफान मचा और सभी फाइलें रोक दी गयीं. बिना पैसे के कोई फाइल नहीं बढ़ रही थी. हमने आयकर, बिक्री कर और आबकारी शुल्क के बारे में सुना है लेकिन हमने पहली बार दिल्ली में जयंती टैक्स के बारे में सुना जिसके बिना कुछ आगे नहीं बढ़ता था.’’ आरोपों को खारिज करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन ने कल कहा था, ‘‘ यह निशाना बना कर किया गया निजी हमला है. उन्होंने जो कहा है, उसे मैं पूरी तरह से इंकार करती हूं. गुजरात में बड़े पैमाने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है. मैंने पर्यावरण के इस विनाश का विरोध किया था.’’