7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनयिक विवाद से भारत- अमेरिका संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा: खुर्शीद

फरुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भरोसा है कि अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे प्रकरण में भारत से एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को वापस भेज दिये जाने से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. खुर्शीद ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भारत से वरिष्ठ अमेरिकी […]

फरुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भरोसा है कि अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे प्रकरण में भारत से एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को वापस भेज दिये जाने से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

खुर्शीद ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भारत से वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को वापस भेजे जाने का दोनों देशों के संबंधों पर कोई विपरीत असर पड़ने वाला नहीं है. फिर भी यदि अमेरिका इस संबंध में कोई कदम उठाता है, तो भारत की तरफ से समुचित कार्रवाई की जायेगी.’’ एक सवाल के जवाब में खुर्शीद ने बताया कि फिलहाल श्रीलंका में भारत के 300 मछुआरे बंदी हैं और उनके तथा अन्य पड़ोसी देशों में इस तरह के बंदियों के बारे में 20 जनवरी को चेन्नई में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया जायेगा.

कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने अथवा नहीं करने के बारे में चल रही चर्चाओं का जिक्र होने पर खुर्शीद ने कहा कि इस संबंध में जो भी निर्णय होना होगा, वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिया जायेगा.उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस संबंध में जो भी फैसला होना होगा, वह 17 जनवरी को होने वाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में ले लिया जायेगा.’’ खुर्शीद ने ‘आम आदमी पार्टी’ के लिए आम जनता में बढ़ रहे कथित क्रेज से इनकार करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार का मुद्दा संसद के आगामी बजट सत्र के एजेंडे में शामिल है और उस सत्र के दौरान इस संदर्भ में कई कानून पास हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें