पूर्व वायुसेना प्रमुख के रिश्तेदारों से फिर पूछताछ करेगी सीबीआई

नयी दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर के 3600 करोड़ रुपये के सौदे में कथित बिचौलिये गुइदो हाश्के से पूछताछ के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिश्वत के धन के उपयोग का पता लगाने के लिए जल्द ही पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों से फिर से पूछताछ शुरु करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हाश्के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 4:49 PM

नयी दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर के 3600 करोड़ रुपये के सौदे में कथित बिचौलिये गुइदो हाश्के से पूछताछ के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिश्वत के धन के उपयोग का पता लगाने के लिए जल्द ही पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों से फिर से पूछताछ शुरु करेगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हाश्के से पहले रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और फिर सीबीआई ने पूछताछ की थी. उसने जांच एजेंसी से कहा था कि त्यागी बंधुओं को इंजीनियरिंग कार्यों और भारत में अन्य प्रशासनिक जरुरतों को पूरा करने के लिए धन दिया गया था.

पिछले साल सितंबर में स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार और बाद में सुनवाई के लिए इटली प्रत्यर्पित करके लाए गए हाश्के ने इस बात से इंकार किया कि उसने कभी वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात की या अगस्तावेस्टलैंड के समर्थन में वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे को मंजूर कराने के लिए उन्हें धन दिया था.

त्यागी ने इस संबंध में कुछ टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा, ‘‘ मैंने पहले भी यही कहता रहा हूं. मैं इस मुददे पर कुछ कहना नहीं चाहता हूं.

सीबीआई ने त्यागी और 12 अन्य के खिलाफ वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के लिए मामला दर्ज किया था. माना जाता है कि इस मामले में 360 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर दिये गये थे.

अब सीबीआई उनके रिश्तेदारों संजीव उर्फ जूली और राजीव उर्फ डोक्सा और संदीप को फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी क्योंकि हाश्के ने आरोप लगाया है कि उसने आईडीएस चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग कार्यों, भारत में किराये के भुगतान और प्रशासनिक खचरें को पूरा करने के लिए उन्हें धन दिया था.उनसे पिछले साल भी पूछताछ की गई थी जिसमें उन्होंने किसी गलत काम से इंकार किया था.

Next Article

Exit mobile version