Loading election data...

तमिलनाडु में EC ने तीन कंटेनर से 570 करोड़ रुपये जब्त किए, आखिर किसके हैं ये पैसे?

कोयंबटूर : तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने आज तिरुपुर जिले में जांच के दौरान तीन कंटेनरों से करीब 570 करोड़ रुपये जब्त किए. बहरहाल, वाहन मालिकों ने दावा किया कि यह राशि अंतर-बैंक धन हस्तांतरण के लिए थी.अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर के साथ मौजूद कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे कोयंबटूर में स्टेट बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 12:07 PM

कोयंबटूर : तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने आज तिरुपुर जिले में जांच के दौरान तीन कंटेनरों से करीब 570 करोड़ रुपये जब्त किए. बहरहाल, वाहन मालिकों ने दावा किया कि यह राशि अंतर-बैंक धन हस्तांतरण के लिए थी.अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर के साथ मौजूद कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे कोयंबटूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की शाखा से 570 करोड़ रुपये विशाखापत्तनम स्थित बैंक की शाखा में हस्तांतरित कर रहे थे, लेकिन उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज नहीं थे. बहरहाल, कर्मियों के दावे की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच जारी है.

हालांकि शुरुआती जांच में दस्तावेजाें की प्रमाणिकता साबित नहीं होने से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर ये पैसे किसके थे और किस काम के लिए ले जाये जा रहे थे. ध्यान रहे कि चुनावों में धनबल का प्रयोग नयी बात नहीं है.

अर्द्धसैनिक बलों के साथ चुनाव विभाग के उड़नदस्ते ने आज सुबह पेरुमनल्लूर-कन्नातूर बाइपास पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान नकदी जब्त की.

अधिकारियों के रोकने पर कंटेनर रखी तीनों कारें नहीं रुकीं, लिहाजा अधिकारियों ने उनका पीछा किया और चेंगपल्ली के पास उन्हें रोका.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई बक्सों में कंटेनर के अंदर नकदी रखे होने का पता चला.

अधिकारियों ने बताया कि कारमें मौजूद व्यक्तियों ने खुद को आंध्रप्रदेश पुलिस का कर्मी होने का दावा किया, लेकिन उन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी और ना ही अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने कोई वैध दस्तावेज दिखाए. इसके बाद इन वाहनों को त्रिपुर में जिला कलेक्ट्रेट ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि कोयंबटूर और विशाखापत्तनम के बैंक अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version