पनामा पेपर्स में आया पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक के रिश्तेदार का नाम

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बदनाम परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान के परिवार का नाम पनामा पेपर्स में आया है. खान के चार करीबी संबंधियों के नाम का उल्लेख इन पेपर्स में बहमास स्थित विदेशी कंपनी के मालिकों के रूप में किया गया है.डॉन की खबर के अनुसार, खान के भाई अब्दुल क्युइम खान, पत्नी हेंद्रिना और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 4:33 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बदनाम परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान के परिवार का नाम पनामा पेपर्स में आया है. खान के चार करीबी संबंधियों के नाम का उल्लेख इन पेपर्स में बहमास स्थित विदेशी कंपनी के मालिकों के रूप में किया गया है.डॉन की खबर के अनुसार, खान के भाई अब्दुल क्युइम खान, पत्नी हेंद्रिना और दो बेटियों दीना खान और आयशा खान को बहमास में पंजीकृत एक कंपनी वहादत लिमिटेड के मालिकों के रूप में दर्शाया गया है.हालांकि ये नाम अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ (आईसीआईजे) द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए डेटा का हिस्सा नहीं थे लेकिन वहादत लिमिटेड का नाम वेबसाइट पर है.हालांकि इसका नाम समूह द्वारा हासिल किए गए व्यापक डेटाबेस में है.

कंपनी का पंजीकरण जनवरी 1998 में किया गया था. यह उस साल मई में हुए परमाणु परीक्षणों से कुछ माह पहले की बात है. पंजीकरण को 12 अक्तूबर के तख्तापलट के बाद 31 दिसंबर 1999 को रद्द कर दिया गया था.अखबार ने खान के हवाले से कहा, ‘‘मैंने कभी इस कंपनी का नाम नहीं सुना है.’खान ने कहा, ‘‘न मेरी पत्नी, न मेरी बेटियां और न ही कुछ साल पहले दुनिया छोड चुका मेरा भाई हबीब बैंक से जुडा था. और जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकर हमेशा अपनी तिकडम लगाते रहते हैं और छलकपट करते रहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पत्नी और मेरी बेटियों ने कभी भी इस कंपनी के गठन के लिए किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए. (कागजों पर) हस्ताक्षर निश्चित तौर पर झूठे हैं.
मेरे भाई ने कभी इसका जिक्र नहीं किया और मेरे परिवार ने पनामा पेपर्स जारी होने के बाद ही इस कंपनी के बारे में सुना है.’ रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी को आईएलएस फिडुशियरीज आईओएम (लिमिटेड) की मध्यस्थ के रूप में दिखाया गया है, जो आइल ऑफ मैन में पंजीकृत है और अब भी सक्रिय है. इस कंपनी के वर्ष 1993 से पनामा और निउ जैसी विभिन्न क्षेत्रों की 611 अन्य इकाइयों के साथ संपर्क हैं. इनमें से अधिकतर या तो ‘निष्क्रिय’ हो चुकी हैं या फिर ‘दिवालिया’.
आईसीआईजे मध्यस्थ को एक ऐसी इकाई के रूप में परिभाषित करता है, जो विदेश में कंपनी स्थापित करना चाह रहे व्यक्ति और ऐसी कंपनियां स्थापित करवाने वाले सेवा प्रदाता के बीच काम करती है. आम तौर पर यह कोई विधि कंपनी या मध्यस्थ व्यक्ति होता है, जो विदेशी सेवा प्रदाता से कहता है कि वह किसी क्लाइंट के लिए विदेश में कंपनी बना दे.
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के निर्माता माने जाने वाले खान पर तत्काल सेना प्रमुख और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 2004 में परमाणु सामग्री का कपटपूर्ण प्रसार नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया था.कुछ ही देर बाद खान की रिकॉर्ड की गई स्वीकारोक्ति का प्रसारण किया गया. इसमें उन्होंने उस सभी परमाणु प्रसार की जिम्मेदारी ली थी, जो सामने आया था.वर्ष 2004 के बाद से ही वह घर में नजरबंद हैं. हालांकि वह आसपास जा सकते हैं, फोन कर सकते हैं, आगंतुकों से मिल सकते हैं और अखबार में नियमित स्तंभ लिख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version