Loading election data...

मुंबई में उतरने पर लुफ्थांसा के विमान के टायरों को पहुंचा नुकसान, बाल-बाल बचे 160 से ज्यादा यात्री

मुंबई: जर्मनी के म्यूनिख से मुंबई आ रहे लुफ्थांसा एयरलाइंस के एक विमान में सवार 160 से ज्यादा यात्री और चालक दल के सदस्य बीती रात उस वक्त बाल-बाल बच गए जब एयरबस विमान के उतरते वक्त उसके पिछले हिस्से में लगे चार टायरों को नुकसान पहुंचा.एयरलाइन ने बताया कि एयरबस ए3330 विमान में सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 9:59 PM

मुंबई: जर्मनी के म्यूनिख से मुंबई आ रहे लुफ्थांसा एयरलाइंस के एक विमान में सवार 160 से ज्यादा यात्री और चालक दल के सदस्य बीती रात उस वक्त बाल-बाल बच गए जब एयरबस विमान के उतरते वक्त उसके पिछले हिस्से में लगे चार टायरों को नुकसान पहुंचा.एयरलाइन ने बताया कि एयरबस ए3330 विमान में सवार 163 यात्रियों को सीढियों के जरिए उतारा गया और सब सकुशल हैं. यह घटना कल रात 10 बजकर 50 मिनट पर हुई जिससे मुंबई हवाई अड्डे को परिचालन सेकंडरी रनवे के हवाले करना पडा. इससे कई अंतरराष्ट्रीय उडानों को रद्द करना पडा और कुछ में देरी भी हुई. नागरिक विमानन क्षेत्र की नियामक एजेंसी डीजीसीए ने घटना की जांच शुरु कर दी है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि या तो मैनुअल ब्रेकिंग या निर्धारित सीमा से अधिक गति पर उतरने के कारण यह घटना हुई होगी.

इस विमान के पिछले हिस्से के चार टायरों के अलावा अगले हिस्से में दो टायर होते हैं. डीजीसीए के एक पूर्व अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ये टायर का मामला नहीं हो सकता. यह नामुमकिन जैसी बात है कि एक ही बार पिछले हिस्से के चारों टायरों को नुकसान पहुंच जाए.इस मामले में प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह ब्रेकिंग प्रणाली में गडबडी के कारण हुआ या पायलट के काफी तेज रफ्तार में विमान उतारने के कारण हुआ.’ उन्होंने रनवे की सतह में किसी समस्या के कारण इस घटना के होने की संभावना से भी इनकार किया. देश में ऐसी कोई घटना होने का उदाहरण अब तक नहीं है, लेकिन विमानन उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा भी नहीं है कि ऐसी घटनाएं बहुत दुर्लभ होती हैं.
विमानों के परिचालन में देरी इस वजह से हुई क्योंकि देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा होने के बावजूद यहां एक ही मेन रनवे है जबकि अन्य सभी बडे हवाई अड्डों में दो रनवे हैं. यह घटना रनवे-27 पर हुई जो मेन रनवे है.विमान को पाकिंर्ग क्षेत्र में ले जाने के बाद मेन रनवे को परिचालन के लिए देर शाम खाली कराया गया. एक बयान में लुफ्थांसा ने बताया, ‘‘13 मई को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 50 मिनट पर म्यूनिख से मुंबई जाने वाले विमान एलएच764 के चार टायरों को नुकसान पहंुचा. यह घटना रनवे-27 पर हुई.’
टायरों को एक ही साथ नुकसान पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर लुफ्थांसा ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘‘नियामक, डीजीसीए, घटना की जांच कर रहा है और हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए. हम निश्चित तौर पर अटकलें नहीं लगाएंगे बल्कि स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.’ जर्मन एयरलाइन ने यह भी कहा कि उसने आज मुंबई से म्यूनिख जाने वाले विमान एलएच765 को रद्द कर दिया है. इस विमान से 223 यात्रियों को जाना था. उन्हें दूसरे विमान से भेजा जाएगा. इस बीच, एयरलाइन ने कहा कि वह एक एयरबस ए340 मुंबई भेज रही है ताकि पहले एलएच765 में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को ले जाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version