नयी दिल्ली: दिल्ली में आप के खिलाफ आक्रमण तेज करते हुए उसे बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने उसे ‘कॉल सेंटर और हेल्पलाइन’ की सरकार करार दिया और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आम आदमी की मदद के लिए कुछ भी ना करने का आरोप लगाया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा ने केजरीवाल पर शनिवार को ‘जनता दरबार’ आयोजित करने के लिए भी हमला बोला. कोलाहल की वजह से ‘जनता दरबार’ को बीच में ही बंद करना पड़ा था.सरकार द्वारा बिजली काटने, भ्रष्टाचार और नर्सरी में दाखिले से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए अलग हेल्पलाइन शुरु करने को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘यह कॉल सेंटर और हेल्पलाइन की सरकार बन गयी है.’’