12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission News : अप्रैल से बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का ग्रेच्युटी और Provident Fund, हाथ में आएगा कम पैसा

7th Pay Commission Latest News, Gratuity and provident fund, government employees कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अप्रैल से तीन कानून लागू हो सकते हैं. जिसमें कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, प्रोविडें फंड और काम के घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

7th Pay Commission Latest News : कोरोना संकट के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अप्रैल से तीन कानून लागू हो सकते हैं. जिसमें कर्मचारियों की ग्रेच्युटी (Gratuity), प्रोविडेंट फंड (provident fund) और काम के घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और प्रोविडेंट फंड में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हाथ में आने वाला पैसा घट जाएगा. बताया जा रहा है कि कंपनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित भी हो सकती है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि पिछले साल पास किये गये तीन मजदूरी संहिता विधेयकों के इस साल 1 अप्रैल से लागू हो सकते हैं. सरकारी कर्मचारियों का अप्रैल में ग्रेच्युटी और प्रोविडेंट फंड बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बताया जा रहा है कि इसके लागू होने से भत्ते कुल वेतन के अधिकतम 50 प्रतिशत होंगे. मूल वेतन में बढ़ोतरी होने से प्रोविडेंट फंड में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हाथ में आने वाले वेतन में कटौती होगी.

Also Read: 2 लाख से अधिक सैलरी, DA और HRA चाहिए, तो करें इस पद के लिए आवेदन

इसपर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त ने कहा, ग्रेच्युटी और प्रोविडेंट फंड में योगदान बढ़ने से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि वैसे में रिटायरमेंट के बाद सुखद जीवन जीनें में आसानी होगी.

क्या होगा नुकसान, क्या होगा लाभ

इस नये वेज नियम में बदलाव होने से सबसे बड़ा लाभ होगा कि लोगों के रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में इजाफा होगा. हालांकि बताया जा रहा है कि नये वेज नियम के फायदे कम हैं, नुकसान ज्यादा हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान कर्मचारियों को हाथ में सैलरी कम मिलेगी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें