अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास भारतीय मौसम विभाग में नौकरी का बेहतर मौका है. भारतीय मौसम विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यहां वैज्ञानिकों के लिए सी, डी और ई लेवल पर आवेदन आमंत्रित किया गया है.
इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 22 फरवरी 2021 तक रखी गयी है. इस पद पर आवेदन के बाद अगर आपका चयन होता है तो आपको सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन और अन्य भत्ता मिलेगा.
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गयी जानकारी के अनुसार कुल 54 पोस्टों पर भर्ती होनी है. इनमें साइंटिस्ट E लेवल के कुल 08 पोस्ट हैं. वहीं साइंटिस्ट D लेवल के 29 पोस्ट हैं. साइंटिस्ट C लेवल की कुल 17 पोस्ट हैं. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भारतीय मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट imd.gov.in.पर जा कर विस्तार से जानकारी की जा सकती है.
क्या होगा वेतनमान- भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार साइंटिस्ट E लेवल की पोस्ट के लिए Pay Level 13 (Rs.123100-215900) होगा . इसके अलावा आपको अन्य सुविधाएं जिसमें डीए, एचआरए, एलटीए जैसे भत्ते भी मिलेंगे साइंटिस्ट D लेवल की पोस्ट के लिए Pay Level 12 (Rs.78800-209200) होगा Scientist ‘C’ पोस्ट के लिए Pay Level11 (Rs.67700- 208700) है.
Also Read: सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगा लाभ, टैक्स में छूट
इसमें आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है. सरकारी नियमों के आधार पर इसमें आरक्षण दिया जाना है. यह आवेदन आप ऑनलाइन www.imd.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. वैज्ञानिक को भारत या विदेशो में पोस्टिंग दी जा सकती है. आवेदन के बाद आपको इंटरव्यू की तारीख बतायी जायेगी.