केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछले 12 महीने संघर्षपूर्ण रहे. इन्हें ना सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से परेशानी हुई बल्कि सरकार की तरफ से लिये गये फैसले की वजह से इनके लिए संघर्ष का रास्ता और कठिन हो गया. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर रोक लगा दी. इस फैसले की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन पर असर पड़ा.
इस बजट से केंद्रीय कर्मचारियों ने भी उम्मीदें लगा रखी है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी तरफ भी ध्यान देगी. सबसे ज्यादा उम्मीद वेतन बढोतरी को लेकर है कर्मचारियों ने उम्मीद रखी है कि इस बार 28 फीसद की वेतन में बढोतरी संभव है.
केंद्रीय कर्मचियों को यह भी उम्मीद है कि इतने समय पर डीए रोके जाने के बाद सरकार इस पर भी फैसला लेगी. साथ ही डीए में भी बढोतरी की उम्मीद लगायी जा रही है. केंद्रीय कर्मचारी 17 फीसदी से 21 फीसदी डीए में बढोतरी की उम्मीद रख रहे हैं.
Also Read: जम्मू कश्मीर में भी 1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, पढ़ें दूसरे राज्यों में क्या है स्थिति
जम्मू कश्मीर में भी 1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, पढ़ें दूसरे राज्यों में क्या है स्थितिकोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को जिस बात की चिंता सबसे ज्यादा सता रही है वह है महंगाई भत्ता की नयी दर ना मिलना.
हर साल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी Dearness Allowance (DA) जनवरी और जुलाई में बढ़ता है लेकिन इस वर्ष अप्रैल में केंद्र सरकार ने यह फैसला किया कि कर्मचारियों को नयी दर पर डीए जून 2021 के बाद मिलेगा. यानी जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा.