11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा देगी मोदी सरकार! महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

होली(Holi 2022) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल 16 मार्च को कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.

7th pay commission, Holi 2022: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों( central employees) के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. केंद्र सरकार इस सप्ताह केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला ले सकती है. इसके अलावा 18 महीने से लंबित पड़े डीए का भी निपटारा किया जा सकता है. खबरों की मानें तो इस मामले में केंद्र सरकार 16 मार्च को कोई बड़ा निर्णय ले सकती है. कहा ये भी जा रहा है कि लंबित डीए( Dearness allowance) का एकमुश्त निपटारे की तैयारी सरकार कर रही है.

डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना

जानकारी के अनुसार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. इसके बाद ये 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये कर्मचारियों के मूल वेतन के हिसाब से बेहतर बढ़ोतरी होगी. वहीं, लंबित पड़े महंगाई भत्ते पर भी बुधवार 16 मार्च को फैसला आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर चर्चा हो सकती है.

Also Read: 7th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर और डीए पर बंपर इजाफा, केंद्रीय कर्मचारियों की इतनी बढ़ जायेगी सैलरी

इस वजह से लंबित रहा डीए

बता दें कि काफी समय से केंद्रीय कर्मचारियों के तरफ से लंबित पड़े महंगाई भत्ते के निपटारे की मांग की जा रही है. देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से महंगाई भत्ते बढ़ाने और लंबित पड़े डीए के निपटारे में देरी हुई है. हालांकि अब केंद्र सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इस मामले में फैसले से पहले कैबिनेट सचिव से वार्ता की जाएगी.

डीए में इजाफे से इन्हें होगा लाभ

आपको बता दें कि अगर डीए में इजाफा फैसला लिया जाता है तो करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा पेंशनधारकों को भी लाभ होगा. इस पर कल फैसला आने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें