कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का ऐलान कर रही है. इन नयी घोषणाओं का लाभ सीधे 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशन लेने वालों को मिलेगा. सरकार की तरफ से की गयी घोषणाओं का सीधा लाभ कर्मचारियों को मिलेगा. कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार कर्मचारियों का दर्द समझती है. खासकर पेंशन लेने वालों के लिए तरह की राहत देने की कोशिश है.
सरकार की घोषणाओं में सबसे बड़ा ऐलान महंगाई भत्ता को लेकर किया गया है. जुलाई से सातवें वित्त आयोग के अनुसार महंगाई भत्ता केद्रीय कर्मचारियों को मिलने लगेगा. इस पूरे मामले पर सरकार ने अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. संभावना है कि जल्द ही इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा.
Also Read: Modi Cabinet Expansion 2021 : जल्द हो सकता है मोदी कैबिनेट विस्तार, इन नामों की है चर्चा
सरकार ने रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए 180 दिनों तक यात्रा भत्ता जमा कराने की छूट दी है. यह पहले 60 दिनों में करना पड़ता था अब नया नियम कर्मचारियों को राहत दे रहा है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस में नयी दरें लागू की है जो 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगी. इस नयी गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने एचबीए ब्याज दर 7.9 फीसद कर दिया गया है.
सरकार ने दफ्तर का चक्कर लगाने से बचाने के लिए ईमेल, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिये पेंशन स्लिप भेजने की सुविधा दी है सिर्फ इतना ही नहीं व्हाट्सएप से भी पेंशन स्लिप भेज सकते हैं बस पेंशन लेने वालों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. सरकार के इस फैसले से 62 लाख पेंशन लेने वालों को राहत मिली है.
Also Read: हरियाणा में 12 लाख से ज्यादा बच्चों ने नहीं लिया एडमिशन, सरकार ने दिये जांच के आदेश
सरकार ने पेंशन की प्रक्रिया को और सरल बनाने की दिशा में काम किया है. इस नयी रणनीति के तहत जैसे ही पेंशन प्रमाण पत्र जमा कर दिया जाता है वैसे ही पेंशन मिलने की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके बाद दूसरी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जायेगी.