पंजाब: दीनानगर में 3 हमलवारों ने लूटी कार, रेड अलर्ट जारी

गुरदासपुर :पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के औजला गांव के निकट तीन अज्ञात व्यक्ति, एक टैक्सी ड्राइवर से उसकी टैक्सी छीनकर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया.यह घटना कल रात उस समय घटी जब 40 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर प्रदीप सैनी अमृतसर में एक यात्री को छोडकर गुरदास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 10:18 AM

गुरदासपुर :पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के औजला गांव के निकट तीन अज्ञात व्यक्ति, एक टैक्सी ड्राइवर से उसकी टैक्सी छीनकर भाग गए जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया.यह घटना कल रात उस समय घटी जब 40 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर प्रदीप सैनी अमृतसर में एक यात्री को छोडकर गुरदास बाईपास के रास्ते पठानकोट जा रहा था.

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीप सिंह हुंडल ने आज कहा, ‘‘जब वह शनिवार को करीब 10:15 बजे औजला गांव के निकट बब्बरी बाइपास पहुंचा, एक एमयूवी :मल्टी-युटिलिटी वीकल: उसकी कार के सामने आ खडा हुआ.” ‘‘ शराब के नशे में धुत तीन लोगों ने उस टैक्सी ड्राइवर पर अपने वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए उसे जबरदस्ती कार से बाहर निकाल दिया और उससे उसकी सफेद रंग की कार की चाबी छीन ली और अपने एमयूवी के साथ उस वाहन को भी लेकर भाग गए.” हुंडल ने कहा कि हमलावर पंजाबी में बोल रहे थे और उनके एमयूवी पर पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर था और वाहन पर ‘ऑन ड्यूटी’ का स्टिकर लगा था। वे लोग घटनास्थल से करीब डेढ-दो किलोमीटर दूर कलनौर क्षेत्र में आने वाले वाले दोस्तपुर गांव में कार छोड गए.

पुलिस ने एमयूवी का पता लगा लिया है और इसके मालिक की पहचान गुरदेव सिंह के तौर पर की है जो तरणतारण जिले का निवासी है. ‘‘ उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version