Loading election data...

सुषमा स्वराज को एम्स से छुट्टी मिली

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: से छुट्टी मिल गई. वह सीने में जकडन और बुखार की शिकायत के चलते लगभग तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं. एम्स के निदेशक एमसी मिश्र ने बताया कि आज डॉक्टरों के एक समूह ने सुषमा की जांच के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 1:25 PM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: से छुट्टी मिल गई. वह सीने में जकडन और बुखार की शिकायत के चलते लगभग तीन हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं. एम्स के निदेशक एमसी मिश्र ने बताया कि आज डॉक्टरों के एक समूह ने सुषमा की जांच के बाद उन्हें ठीक पाया जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

मिश्र ने कहा, ‘‘स्वराज का निमोनिया का उपचार किया गया और संक्रमण के चलते उन्हें गुर्दे में हल्की सी दिक्कत भी हुई. विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह ने उनका उपचार किया और चिकित्सकों द्वारा ठीक बताए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.” सुषमा (64) को सीने में जकडन और बुखार की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था.

उनका उपचार अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो केंद्र में चल रहा था. डॉक्टरों ने पूर्व में कहा था कि ऐसी संभावना है कि सुषमा अपनी यात्राओं के दौरान बहुत चरम तापमान की वजह से संक्रमण की चपेट में आ गईं.

Next Article

Exit mobile version