एम्स अपनी वेबसाइट पर अज्ञात मरीजों का डालेगा विवरण
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अपने इमर्जेंसी वार्ड में लाए गए अज्ञात मरीजों का विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा जिससे इन मरीजों के परिजन को इनका पता लगाने में मदद मिल सके. इस प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान ने एक कार्यक्रम विकसित किया है जिसके जरिए वह जल्द ही उन सभी मरीजों का […]
नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अपने इमर्जेंसी वार्ड में लाए गए अज्ञात मरीजों का विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा जिससे इन मरीजों के परिजन को इनका पता लगाने में मदद मिल सके. इस प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान ने एक कार्यक्रम विकसित किया है जिसके जरिए वह जल्द ही उन सभी मरीजों का विवरण अपनी वेबसाइट पर डालेगा जो चिकित्सा-कानूनी मामलों में फंसे हैं और जिन्हें ‘अज्ञात मरीजों की सूची’ के तहत अस्पताल में आपातकाल में भर्ती किया गया है.
एम्स के निदेशक डाक्टर एम. सी. मिश्र ने कहा, ‘‘ अक्सर गंभीर चोट या दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को अचेत अवस्था में लाया जाता है. वे अपने बारे में बताने की स्थिति में नहीं होते और न ही उनके पास कोई ऐसा दस्तावेज होता है जिससे उनकी पहचान हो सके.” उन्होंने कहा, ‘‘ इनमें से ज्यादातर मरीज दुर्र्घटना के शिकार होते हैं. कुछ को मृत अवस्था में लाया जाता है. उनकी फोटो समाचार पत्रों में प्रकाशित करने और फिर किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें लेने आने की प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.
ऐसे मरीजों की फोटो के साथ उनका विवरण अपलोड करने से उनके परिजन को उनका पता लगाने में मदद मिल सकती है.” मिश्र ने कहा कि एम्स के पोर्टल पर जाकर ‘महत्वपूर्ण लिंक्स’ पर क्लिक कर ऐसे मरीजों के आंकडों तक पहुंचा जा सकता है. ‘‘ हम मरीजों की तस्वीर और उनके पंजीकरण की तिथि :जब वे अस्पताल में लाए गए थे: एवं विशेष स्वास्थ्य पहचान संख्या को वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू करेंगे.”