तमिलनाडु और केरल में कल होंगे विधानसभा चुनाव, दलों के बीच है बहुकोणीय मुकाबला

चेन्नई/ तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु और केरल में कल विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वी एस अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इन दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. पुडुचेरी में भी कल ही विधानसभा चुनाव होगा. तमिलनाडु, केरल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:36 PM

चेन्नई/ तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु और केरल में कल विधानसभा चुनाव होंगे जिसमें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों जयललिता और ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वी एस अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इन दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला होगा.

पुडुचेरी में भी कल ही विधानसभा चुनाव होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी. पश्चिम बंगाल और असम समेत इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है. भाजपा तमिलनाडु और केरल में पदार्पण करने में जुटी है जबकि तमिलनाडु में अब तक सत्ता क्रमश: अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच तथा केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और माकपा नीत वाम लोकतंात्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच ही आती जाती रही है.
तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता और करुणानिधि के अलावा चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पद के दो अन्य उम्मीदवार- अभिनेता से नेता बने डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ-टीएमसी गठजोड के विजयकांत और पीएमके के अंबुमणि रामदास भी हैं.राज्य में 3740 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल 234 निर्वाचन क्षेत्रों में से 233 में ही मतदान होगा क्योंकि चुनाव आयोग ने करुर के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में मतदान मतदाताओं को रिश्वत देने से संबंधित उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की गैर कानूनी गतिविधियों के कारण 23 मई के लिए टाल दिया है. इस सीट के मतों की गिनती 25 मई को होगी

Next Article

Exit mobile version