नर्सो ने एक टीवी शो में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर जतायी आपत्ति
नयी दिल्ली: एक लोकप्रिय टीवी कामेडी शो में नर्सों के बारे में कथित ‘‘आपत्तिजनक” टिप्पणी किये जाने पर आपत्ति जताते हुए अखिल भारतीय सरकारी नर्स फेडरेशन (एआईजीएनएफ) ने आज मांग की कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को सेंसर बोर्ड को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की […]
नयी दिल्ली: एक लोकप्रिय टीवी कामेडी शो में नर्सों के बारे में कथित ‘‘आपत्तिजनक” टिप्पणी किये जाने पर आपत्ति जताते हुए अखिल भारतीय सरकारी नर्स फेडरेशन (एआईजीएनएफ) ने आज मांग की कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को सेंसर बोर्ड को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा उसने इस कार्यक्रम के निर्माताओं से माफी मांगने को कहा.
जेटली को लिखे पत्र में एआईजीएनएफ ने इस बात पर बल दिया कि सात एवं आठ मई को प्रसारित किये गये शो, जिसमें कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी, को इंटरनेट से हटा दिया जाए. साथ ही यह टिप्पणियां करने वाले लोगों को नर्स समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.फेडरेशन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि नर्सों जैसे भद्र पेशे को मनोरंजन का साधन बनाया जाएगा तो वह अपनी गुस्सा एवं निराशा को इजहार करने के लिए आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगी.
यह शो एक प्रमुख मनोरंजन चैनल पर प्रसारित हुआ था.फेडरेशन के महासचिव जी के खुराना ने अपने पत्र में कहा, ‘‘शो में नर्सों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गयी, जिससे समुदाय निराश है.” उन्होंने जेटली से अनुरोध किया कि वे सेंसर बोर्ड को निर्देश दें कि किसी भद्र पेशे के प्रति इस प्रकार की गैर जिम्मेदार टिप्पणियों को नहीं दिखाया जाए.खुराना ने कहा कि यह टिप्पणी ऐसे समय में की गयी जब जिम्मेदार समाज एवं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नर्सों को ‘‘देवदूत” तथा अन्य सम्मानसूचक संज्ञा से संबोधित किया है.