Loading election data...

अहम माने जा रहे एमसीडी उपचुनाव में करीब 46 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के तहत आज हुए मतदान में करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. इन उपचुनावों को आप सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.राजधानी के तीनों निगमों के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं. एसडीएमसी के तहत सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 9:23 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव के तहत आज हुए मतदान में करीब 46 प्रतिशत मतदान हुआ. इन उपचुनावों को आप सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.राजधानी के तीनों निगमों के 13 वार्डों के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं. एसडीएमसी के तहत सात वार्ड हैं जबकि एनडीएमसी के तहत चार और ईडीएमसी के तहत दो वार्ड हैं. गर्मी की अनदेखी करते हुए मतदाता सुबह से ही कतारों में लगे थे. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 6,68,870 मतदाताओं में से 45.9 प्रतिशत ने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग किया. मतदान शांतिपूर्ण रहा.

आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार एमसीडी के लिए चुनाव लड रही है. निगम में सत्तारुढ भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का विश्वास जता रहीं हैं, वहीं आप को विधानसभा चुनाव की तरह ही अपना प्रदर्शन रहने की उम्मीद है.दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दावा किया कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर आज के मतदान में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जिस उत्साह से दिल्ली के लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर आए, उससे पता लगता है कि वे आप सरकार और भाजपा शासित एमसीडी से अप्रसन्न हैं.
उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों के नतीजे ‘‘आश्चर्यजनक’ रहेंगे क्योंकि कांग्रेस को इससे ‘‘भारी कामयाबी’ मिलेगी. दिल्ली आप के संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘काफी आशान्वित’ है और उनके कार्यकर्ताओं के कठिन मेहनत का अच्छा नतीजा निकलेगा.उन्होंने हालांकि इस बात से असहमति जतायी कि इन उपचुनावों के नतीजे आप सरकार की लोकप्रियता के लिए परीक्षा होंगे. उन्होंने कहा कि यह ‘‘स्थानीय’ मामला है.
भाजपा ने आरोप लगाया कि कुछ चुनाव कर्मियों ने सत्तारुढ आप नेताओं का ‘‘पक्ष’ लिया.पुलिस ने कहा कि बल्लीमारन में एक मतदान केंद्र के बाहर हल्ला गुल्ला को छोडकर किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. वहां भी काबू पा लिया गया.दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त राकेश मेहता ने कहा कि बल्लीमारन वार्ड में एक ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही थी लेकिन इसे सुबह साढे आठ बजे तक बदल दिया गया. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि भाटी वार्ड में सबसे ज्यादा 64.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि मटियाला में सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कुल 3,06,990 लोगों ने मतदान किया. मतों की गिनती 17 मई को होगी.

Next Article

Exit mobile version