अंतिम दर्शनों के लिए दिल्ली लाया गया निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का पार्थिव शरीर

नयी दिल्ली: निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्‍कार बुधवार को दिल्‍ली में किया जायेगा. अंतिम संस्‍कार दोपहर 12 बजे सीएनजी श्‍मशान गृह में होगा.13 मई को कनाडा में एक सडक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था.संत हरदेव सिंह धार्मिक सभाओं में शामिल होने के लिए कनाडा गए थे. उनके पार्थिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 12:08 PM

नयी दिल्ली: निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्‍कार बुधवार को दिल्‍ली में किया जायेगा. अंतिम संस्‍कार दोपहर 12 बजे सीएनजी श्‍मशान गृह में होगा.13 मई को कनाडा में एक सडक दुर्घटना में उनका निधन हो गया था.संत हरदेव सिंह धार्मिक सभाओं में शामिल होने के लिए कनाडा गए थे.

उनके पार्थिव शरीर को कनाडा के मोंट्रियल से विमान से लाया जायेगा. उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धालुओं के अंतिम दर्शन के लिए पश्चिमी दिल्‍ली के बुराड़ी रोड पर रखा जायेगा. आपको बता दें कि हरदेव सिंह का जन्म दिल्ली में 23 फरवरी 1954 को गुरबचन सिंह और कुलवंत कौर के घर हुआ. उनके पिता गुरबचन सिंह निरंकारी प्रमुख थे. संत गुरबचन सिंह की हत्या कर दी गई थी.

हरदेव सिंह ने दिल्ली स्थित संत निरंकारी कॉलोनी के रोजरी पब्लिक स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने 1963 में पटियाला स्थित यदविंद्र पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया जो एक बोर्डिंग स्कूल है.अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढाई की. वह 1971 में निरंकारी सेवा दल में प्राथमिक सदस्य के तौर पर जुडे.

Next Article

Exit mobile version