VIDEO में देखें, कैसे 10 फीट गहरे नाले में देखते-देखते समां गयीं भाजपा सांसद पूनम

जामनगर (गुजरात) :गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम स्थानीय लोगों की फरियाद सुनने के दौरान 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं. पूनम उस वक्त नाले में गिरी जब उनके आस-पास काफी लोग जमा थे और वह लोगों की फरियाद सुन रहीं थी. भाजपा सांसद को नाले में गिरने से काफी गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 12:54 PM

जामनगर (गुजरात) :गुजरात के जामनगर से बीजेपी सांसद पूनम बेन माडम स्थानीय लोगों की फरियाद सुनने के दौरान 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं. पूनम उस वक्त नाले में गिरी जब उनके आस-पास काफी लोग जमा थे और वह लोगों की फरियाद सुन रहीं थी.

भाजपा सांसद को नाले में गिरने से काफी गंभीर चोट लगी है. सांसद के सिर में चोट लगी है. गंभीर चोट को देखते हुए उन्‍हें मुंबई रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सांसद को चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई भेजा गया. बताया जा रहा है अतिक्रमण हटाने पहुंची भाजपा सांसद जब लोगों से मिल रही थीं और उनकी समस्‍याएं सुन रही थीं उस वक्‍त वो एक सीमेंट के बने हुए स्‍लैब पर खड़ी थीं. बातचीत के दौरान सीमेंट का बना स्‍लैब टूट गया और सांसद 10 फीट गहरे नाले में समा गयीं.

पूनम के साथ उस वक्त काफी लोग थे लेकिन किसी का ध्यान नाले की ओर नहीं गया जिसके ऊपर प्लास्टिक लगा हुआ था. उसी में पैर पड़ने की वजह से वह नाले में गिर गयीं. जामनगर सांसद पूनम स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वह आम लोगों की समस्या सुनने के लिए आज घर से निकली थीं.

पूनम अपने संसदीय क्षेत्र जामनगर में वैसे लोगों से मिलने गयी थीं जिनकी झुग्गियों को गिराये जाने का फरमान जारी हुआ है. सभी लोग गरीब हैं और पूनम से मिलना चाहते थे. पूनम वहां पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रही थीं तभी अचानक उनका पैर नाले पर पड़ गया और वह गिर गईं. पूनम के साथ और भी लोग गिरे हैं. पूनम की हालत ठीक बतायी जा रही है. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version