नयी दिल्ली : बैंकों के हाजारों करोड़ का लोन नहीं चुकाने के मामले में डिफॉल्टर घोषित हो चुके पूर्व राज्यसभा सांसद विजय माल्या भारत लौटने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें भारत सरकार के सामने रखा है. माल्या ने भारत सरकार से अपनी पूरी सुरक्षा और आजादी की मांग रखी है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शनिवार को बोर्ड मीटिंग के दौरान माल्या अध्यक्षा भी कर चुके हैं. इसी बैठक के बाद बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि माल्या भारत आने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं. इधर माल्या पर कर्ज चुकाने के लिए बैंकों का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. वैसे में माल्या ने बैंकों के सामने भी कुछ शर्तें रख दी हैं. माल्या ने भारतीय स्टेट बैंक को समझौते के लिए नया ऑफर दिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार माल्या ने उम्मीद जतायी है कि बैंक को दिये गये ऑफर में आगे बात बढ़ सकती है.