अरविंद केजरीवाल ने फिर गाया गाना, इस बार ‘आ चल के तुझे मैं लेके चलूं..

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए नित्य नये तरीके अपनाते हैं. अब उन्होंने एक नया तरीका निकाला है. अरविंद केजरीवाल ने एक गाना गाया है, जिसमें वे विरोधियों पर हमला करते नजर आ रहे हैं. गाना तो उन्होंने बॉलीवुड का ही चुना है लेकिन इसके बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:20 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए नित्य नये तरीके अपनाते हैं. अब उन्होंने एक नया तरीका निकाला है. अरविंद केजरीवाल ने एक गाना गाया है, जिसमें वे विरोधियों पर हमला करते नजर आ रहे हैं. गाना तो उन्होंने बॉलीवुड का ही चुना है लेकिन इसके बोल कुछ बदल दिये गये है.


अरविंद केजरीवाल ने फिेल्म ‘दूर गगन की छांव में’ का एक प्रसिद्ध गीत आ चल के तुझे मैं लेके चलूं गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को प्रसिद्ध गीतकार किशोर कुमार ने गाया है. गाने के बोल जहां गम भी न हो आंसू भी ना हो को बदल कर दिया गया है, जहां चोर भी ना हो, भ्रष्ट भी ना हो बस आपका राज चले.

केजरीवाल द्वारा गाये इस गीत को आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, साथ ही ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. ऐसा नहीं है कि लोगों को अरविंद केजरीवाल का यह अवतार पहली बार देखने को मिला हो. इसके पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल गायक बन चुके हैं. अपने शपथ ग्रहण के दौरान भी उन्होंने इंसान का इंसान से हो भाईचार गाना गाया था. इसके अलावा अन्ना आंदोलन के दौरान भी वे कई बार गाना गाते दिख चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version