Loading election data...

क्या गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन को पद से हटायेगी भाजपा?

नयी दिल्‍ली : गुजरात में कुछ दिनों से जारी आंदोलन और हिंसा की घटना के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदी बेन की छुट्टी हो सकती है. राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:00 PM

नयी दिल्‍ली : गुजरात में कुछ दिनों से जारी आंदोलन और हिंसा की घटना के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदी बेन की छुट्टी हो सकती है. राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व ये बडा़ कदम उठा सकता है.सूत्रों के अनुसार,ओम माथुर कमेटी की रिपोर्ट में आनंदी बेन सरकार के बारे में अच्छे तथ्य उभर कर सामने नहीं आये हैं. भाजपा के सांगठनिक ताने-बाने में अहम स्थान रखने वाले व प्रचारक पृष्ठभूमि से आने वाले ओम माथुर की सलाह को पार्टी हल्के में नहीं ले सकती है.

भाजपा इस राज्‍य में अपनी मजबूत स्थिति को गंवाना नहीं चाहता है, इसलिए पार्टी आनंदी बेन को हटाकर कोई नया चेहरा वहां लाने की तैयारी में है. ज्ञात हो पटेल आंदोलन में राज्‍य में काफी हिंसा हुई और राज्‍य सरकार को इसे शांत कराने में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था. पटेल आंदोलन के बाद से ही भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व आनंदी बेन को हटाने की तैयारी में है और कोई नये चेहरे को राज्‍य की जिम्‍मेदारी देने की सोच रही है.
* शीर्ष नेतृत्‍व गुजरात भाजपा में चल रही आशांति से चिंतित
ज्ञात हो गुजरात में भाजपा कुछ दिनों से अपने पार्टी के अंदर चल रही विवादों से ही परेशान है. शीर्ष नेतृत्‍व पार्टी के अंदर चल रही कलह से काफी चिंतित है और यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्‍व आनंदी बेन को हटाने की तैयारी कर रही है.
* पंजाब की राज्‍यपाल बन सकती हैं आनंदी बेन
खबर है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व आनंदी बेन को गुजरात की मुख्‍यमंत्री पद से हटाकर पंजाब की राज्‍यपाल बनाने की तैयारी में है. हालांकि इस बारे में अभी कोई ठोस खबर सामने नहीं आयी है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार आनंदी बेन की जगह गुजरात में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नितिन पटेल को राज्‍य का अगला मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है.
* पटेल आंदोलन के बाद से ही राज्‍य में बदलाव की तैयारी में है शीर्ष नेतृत्‍व
मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार राज्‍य में पटेल आंदोलन को लेकर किये गये हिंसक आंदोलन के बाद से ही भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व मुख्‍यमंत्री बदलने की तैयारी में है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा को लगता है कि अगर राज्‍य में आगामी विधानसभा चुनाव आनंदी बेन के नेतृत्‍व में लड़ा गया तो पार्टी को भारी नुकसान हो सकती है, इस लिए पार्टी की कोशिश है कि चुनाव से पहले सारी स्थिति अपने पक्ष में कर ले.

Next Article

Exit mobile version