Loading election data...

तो क्या जेएनयू कैंपस में 9 फरवरी को सचमुच लगे थे देश विरोधी नारे?

नयी दिल्ली : दिल्ली के प्रतिष्‍ठित संस्थान जेएनयू में 9 फरवरी को लगे कथित देश विरोधी नारेबाजी के चार वीडियो जांच में सही पाए गए हैं. इस संबंध में खुलासा गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में हुआ है. दिल्ली की स्पेशल सेल को इस बाबत एक रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 11:50 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के प्रतिष्‍ठित संस्थान जेएनयू में 9 फरवरी को लगे कथित देश विरोधी नारेबाजी के चार वीडियो जांच में सही पाए गए हैं. इस संबंध में खुलासा गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में हुआ है. दिल्ली की स्पेशल सेल को इस बाबत एक रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि जांच के बाद पता चला है कि वीडियो फुटेज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

आपको बता दें कि स्पेशल सेल ने जेएनयू प्रकरण की छानबीन के दौरान कैंपस का दौरा किया था जिस दौरान पता चला था कि कई लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल पर शूट किया था. पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को चिन्हित किया और उनसे वीडियो फुटेज को भी जब्त किया. इनमें से चार वीडियो फुटेज स्पेशल सेल ने गुजरात के गांधीनगर स्थित सीएफएसएल में जांच के लिए बीते मार्च को ही भेजा था.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा हैदराबाद के ट्रुथ लैब को भेजे गए सात वीडियो फुटेज में से तीन के साथ छेड़-छाड़ की बात सामने आई थी.

Next Article

Exit mobile version