कांग्रेस नेता ”राशिद अल्वी” ने किया मोदी पर कमेंट तो भड़कीं स्मृति ईरानी, पढें फिर क्या हुआ
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच शीत युद्ध हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान राशिद अल्वी ने नरेंद्र मोदी को गूगल सर्च के मुताबिक ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ घोषित किया जिसके जवाब में स्मृति ने अल्वी को उनकी सोच […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच शीत युद्ध हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान राशिद अल्वी ने नरेंद्र मोदी को गूगल सर्च के मुताबिक ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ घोषित किया जिसके जवाब में स्मृति ने अल्वी को उनकी सोच और भाषा को लेकर खरी-खोटी सुनाई.
उनके इस कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह भड़क गए और ‘अल्वी शर्म करो’ के नारे लगाए. वहां मौजूद लोगों ने उनसे माफी मांगने को भी कहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक निजी टीवी चैनल ने सोमवार को एक कार्यक्रम की व्यवस्था की जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के अलावा कांग्रेस नेता अल्वी ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भी शिरकत की.
क्या हुआ कार्यक्रम में
राशिद अल्वी ने ईरानी से कहा कि गूगल सर्च में नरेंद्र मोदी को सबसे स्टूपिड प्रधानमंत्री बताया जाता है. सरकार ने इस पर क्या किया? इस सवाल पर ईरानी जवाब आता इसके पहले ही वहां मौजूद जनता ने हंगामा शुरू कर दिया और अल्वी के खिलाफ नारे लगाने लगे. वहां ‘शर्म करो-शर्म करो’ के नारे काफी देर तक लगे. जनता ने कहा कि अल्वी फौरन अपना बयान वापस लें और माफी मांगें.
स्मृति का जवाब
कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने अल्वी से कहा कि कांग्रेस में जो लोग मोदी पर पत्थर उछालते हैं या गाली देते हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी में बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगों में सभी भाजपा समर्थक नहीं हैं फिर भी वे अल्वी की बात से नाराज हैं. मोदी के खिलाफ जो जहर उगलने की परंपरा है वह अपनी लिमिट्स क्रॉस करने लगी है. यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के प्रधानमंत्री हैं.