आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. खबरों की माने तो इंटरपोल ने मसूद अजहर के भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि मसूद अजहर पर […]
नयी दिल्ली : पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. खबरों की माने तो इंटरपोल ने मसूद अजहर के भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. आपको बता दें कि मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की भारत की अर्जी पर संयुक्त राष्ट्र में चीन की ओर से अडंगा डाला गया था लेकिन इंटरपोल के एक्शन ने भारत के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान बिखेर दी है.
भारत में पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर फिलहाल फरार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही एनआईए ने सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने संबंधी अपील की थी. सीबीआइ ने इंटरपोल से संपर्क साधा और हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ एक्शन के लिए तैयार किया.