चक्रवाती तूफान ने बांग्लादेश की ओर बदला रास्ता, भारतीय तटें सुरक्षित
चेन्नई : तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि बंगाल की खाडी में बना गहरा दवाब अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, जिसके चलते राज्य के उत्तरी समुद्रतटीय इलाकों एवं पुडुचेरी में भारी बारिश हो […]
चेन्नई : तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि बंगाल की खाडी में बना गहरा दवाब अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, जिसके चलते राज्य के उत्तरी समुद्रतटीय इलाकों एवं पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने यह कहकर राहत दिया कि चक्रवात ने अपना रास्ता बदल लिया है और उसका रुख बांग्लादेश की तरफ है. अब केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश तो होगी, लेकिन चक्रवाती तूफान का डर नहीं है.पूर्व में मौसम विभाग ने बताया था, ‘बंगाल की खाडी के दक्षिण-पश्चिम में बना दवाब पिछले छह घंटों में लगभग उत्तर की ओर चला गया है और आज यह चेन्नई से लगभग 90 किलोमीटर दूर और (पूर्वी) तट से 70 किलोमीटर दूर स्थित है.’
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस गहरे दवाब का अगले 48 घंटों में उत्तर एवं उत्तरपूर्व की ओर जाने की संभावना है, जो तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के उत्तरी समुद्रतटीय इलाकों एवं पुडुचेरी में भारी से अत्यधिक बारिश होने की आशंका हैं विज्ञप्ति के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश गिरने की संभावना है.
इसमें चेतावनी दी गई है कि अगले 24 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु एवं इसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ पुडुचेरी में 55 से 65 किलोमीटर की गति से तूफानी हवाएं चलेंगी. समुद्र अति उग्र रहेगा और मछुआरों को सलाह दी गई है वे अगले 48 घंटों के दौरान समुद्र में प्रवेश न करें. चेन्नई और इसके आसपास के निचले इलाकों में एनडीआरएफ की चार टीमों को तैनात किया गया है तथा बाढ आने की स्थिति में लोगों को बचाने के लिए नावों को तैयार रखा गया है.
राज्य सरकार ने कल जिला कलेक्टरों को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और वरिष्ठ सिविल कर्मचारियों से कहा है कि वे उन जिलों का दौरा करें, जहां मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. बारिश से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करने के लिए सरकार ने 1070 नंबर भी तय किया है.
सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि चेन्नई एवं इसके आसपास के जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है, जो 25 सेंटीमीटर से अधिक भी हो सकती है, जबकि कुड्डालोर, विल्लुपुरम, तंजावुर एवं नागपट्टिनम जिलों में 12 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.