स्पीड पोस्ट से पति ने दिया तलाक, युवती करेंगी सुप्रीम कोर्ट का रुख

जयपुर : पच्चीस साल की युवती अाफरीन रहमान ने दावा किया है कि उसके पति ने स्पीड पोस्ट कर उसे तलाक दे दिया है. पति के इस फैसले से दुखित अाफरीन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह पति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:30 PM

जयपुर : पच्चीस साल की युवती अाफरीन रहमान ने दावा किया है कि उसके पति ने स्पीड पोस्ट कर उसे तलाक दे दिया है. पति के इस फैसले से दुखित अाफरीन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह पति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगी.

अाफरीन ने मीडिया को बताया कि उनकी शादी 2014 में मैट्रोमैनियल वेबसाइट के मदद से हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद ही सास-ससुर ने मुझे दहेज को लेकर प्रताडित करना शुरू कर दिया. इसके बाद वे मेरेे साथ मारपीट करने लगे. तंग आकर मैं वापस मायके आ गयी. कुछ दिनों पहले मुझे स्पीड पोस्ट मिला जिसके जरिये मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया.

Next Article

Exit mobile version