स्पीड पोस्ट से पति ने दिया तलाक, युवती करेंगी सुप्रीम कोर्ट का रुख
जयपुर : पच्चीस साल की युवती अाफरीन रहमान ने दावा किया है कि उसके पति ने स्पीड पोस्ट कर उसे तलाक दे दिया है. पति के इस फैसले से दुखित अाफरीन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह पति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर […]
जयपुर : पच्चीस साल की युवती अाफरीन रहमान ने दावा किया है कि उसके पति ने स्पीड पोस्ट कर उसे तलाक दे दिया है. पति के इस फैसले से दुखित अाफरीन ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह पति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगी.
25-yr old Afreen Rehman frm Jaipur claims she has been divorced through a speed post,moves SC against 'triple talaq' pic.twitter.com/10fT2Dz5IJ
— ANI (@ANI) May 18, 2016
अाफरीन ने मीडिया को बताया कि उनकी शादी 2014 में मैट्रोमैनियल वेबसाइट के मदद से हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद ही सास-ससुर ने मुझे दहेज को लेकर प्रताडित करना शुरू कर दिया. इसके बाद वे मेरेे साथ मारपीट करने लगे. तंग आकर मैं वापस मायके आ गयी. कुछ दिनों पहले मुझे स्पीड पोस्ट मिला जिसके जरिये मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया.