सतारा के पास सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, तीन घायल

सतारा : महाराष्ट्र में सतारा के पास पुणे-बेंगलूर हाईवे पर कल रात एक जीप की एक लॉरी से टक्कर हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये.हादसा सोमवाररात करीब 9:30 बजे यहां से 45 किलोमीटर दूर खंबातकी सुरंग के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि जीप पुणे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:47 AM

सतारा : महाराष्ट्र में सतारा के पास पुणे-बेंगलूर हाईवे पर कल रात एक जीप की एक लॉरी से टक्कर हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये.हादसा सोमवाररात करीब 9:30 बजे यहां से 45 किलोमीटर दूर खंबातकी सुरंग के पास हुआ. पुलिस ने बताया कि जीप पुणे की तरफ जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version