तूरा लोकसभा उपचुनाव में कॉनराड संगमा की जीत पक्की

शिलांग : नौ बार सांसद रहे एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्ण ए संगमा के सबसे छोटे बेटे कॉनराड के संगमा तुरा उपचुनाव में एक लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं जिसके लिए पश्चिमी मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. माना जा रहा है कि संगमा के बेटे कॉनराड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 1:40 PM

शिलांग : नौ बार सांसद रहे एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्ण ए संगमा के सबसे छोटे बेटे कॉनराड के संगमा तुरा उपचुनाव में एक लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं जिसके लिए पश्चिमी मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. माना जा रहा है कि संगमा के बेटे कॉनराड की जीत पक्की है.

पीए संगमा के बेटे हैं कॉनराड

नेशनल पीपल्स पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे कॉनराड अपनी एकमात्र प्रतिद्वंद्वी एवं मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की पत्नी दिक्कांची डी शीरा से एक लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 4,84,127 मतों में से करीब 2.3 लाख मतों की गणना की जा चुकी है.

आगे चल रहे हैं संगमा

कांग्रेस उम्मीदवार शीरा के पास सुबह साढे नौ बजे तक 60,000 से कुछ अधिक मत थे और वह केवल अपने पति के निर्वाचन क्षेत्र में 1000 से कुछ मत आगे चल रही है.तुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं.

Next Article

Exit mobile version