चक्रवाती तूफान ”रोनू” : समूचे ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
भुवनेश्वर : बंगाल की खाडी के पश्चिमी-मध्य भाग में बने गहरे दवाब का क्षेत्र आज और तेज होकर चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ में तब्दील होने से ओडिशा के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां बताया कि पश्चिम-मध्य तथा इससे सटे हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की […]
भुवनेश्वर : बंगाल की खाडी के पश्चिमी-मध्य भाग में बने गहरे दवाब का क्षेत्र आज और तेज होकर चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ में तब्दील होने से ओडिशा के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां बताया कि पश्चिम-मध्य तथा इससे सटे हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी क्षेत्र में बना हुआ गहरा दबाव और तेज होकर चक्रवाती तूफान ‘रोनू’ में तब्दील होने से पहले उत्तर एवं उत्तरपूर्व की ओर चला गया है और यह दक्षिण-पूर्व गोपालपुर से लगभग 590 किलोमीटर पर केन्द्रित है.
इस दबाव के अगले 24 घंटों में आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों के उत्तर एवं उत्तर पूर्व की ओर जाने की संभावना है, जो और तेज होकर प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके बाद यह दबाव 48 घंटों में उत्तरी आंध्रप्रदेश के उत्तर-पूर्व इलाकों के साथ-साथ ओडिशा की ओर बढ सकता है.
इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में दक्षिण एवं उत्तर ओडिशा के अधिकतर स्थानों में वर्षा या गरज के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण ओडिशा के एकाध स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछेक स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे ओडिशा तट स्थित समुद्र में प्रवेश न करें.