सोमनाथ भारती ने दी सफाई,मैंने सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की

नयी दिल्‍ली :आम आदमी पार्टी के मंत्री सोमनाथ भारती ने अपनेऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि मेरेऊपर लगे आरोप गलत हैं. मैंने सबूत से छेड़छाड़ नहीं की थी. मैं सबूत जमा कर रहा था. गौरतलब है कि एक पुराने मामले में उनपर सबूतों से छेड़छाड़ करने और अभियोजन पक्ष के गवाह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 10:58 AM

नयी दिल्‍ली :आम आदमी पार्टी के मंत्री सोमनाथ भारती ने अपनेऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि मेरेऊपर लगे आरोप गलत हैं. मैंने सबूत से छेड़छाड़ नहीं की थी. मैं सबूत जमा कर रहा था. गौरतलब है कि एक पुराने मामले में उनपर सबूतों से छेड़छाड़ करने और अभियोजन पक्ष के गवाह को भ्रमित करने का आरोप सीबीआइ ने लगाया था. इस मामले में कोर्ट ने भी उन्‍हें फटकार लगायी थी.

इस मामले के एक बार फिर सामने आने पर कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने केजरीवाल को अपनी बातों पर अमल करने के लिए कहा है. वहीं भाजपा ने सोमनाथ भारती को बर्खास्‍त करने की मांग की है.

अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ भारती का बचाव करते हुए कहा, भारती ने गवाह को प्रभावित नहीं किया था. आप मंत्री सोमनाथ भारती इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे.

मामला पिछले साल काहै, स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर में कुछ कार्यों के लिए पवन कुमार पर भ्रष्‍टाचार का आरोप था, सोमनाथ भारती उनके वकील थे. पवन कुमार चाहते थे कि इस मामले में उन्‍हें जमानत मिल जाए. पवन कुमार को जमानत दिलाने के लिए सोमनाथ ने ऐसा काम किया कि उन्‍हें कोर्ट से फटकार भी सुननी पडी.

सीबीआइ ने आरोप लगाया था कि पवन कुमार और उनके वकील ने अभियोजन पक्ष के गवाह से बात की. साथ ही सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की. कोर्ट ने इसके बाद आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया और पवन कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version