भोपाल : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गो की महिला प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के लिए यहां 20 जनवरी को आयोजित एक दिवसीय संवाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने आज यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस घोषणा पत्र में महिलाओं की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं से जुड़ी बातें शामिल करने के लिए आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कम से कम दो घंटे का समय देने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन भोपाल स्थित पुराने विधानसभा भवन मिंटो हॉल के खुले परिसर में किया जा रहा है जो सुबह दस बजे से शुरु होकर शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. इसमें तीन सत्र होंगे, जिसमें महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तीकरण पर समाज के विभिन्न वर्गों की समूचे देश से आमंत्रित लगभग 250 महिला प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगी और पार्टी उपाध्यक्ष गांधी से संवाद करेंगी.
एक सवाल के जवाब में शोभा ने कहा कि महिला कांग्रेस इस देश में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का पूरी तरह समर्थन करती है और उसका मत है कि संसद में इस बाबत लंबित विधेयक को जल्द से जल्द पारित किया जाए.
उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के लिए महिला कांग्रेस ने नंदिनी आजाद, नफीसा अली, बरखा सिंह, संपत पॉल, मोनिका सिंह, लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, कुनिका लाल, संध्या बाली, रंजना कुमारी, जीजा हरि सिंह आदि नामचीन महिलाओं को आमंत्रित किया है. इसके अलावा कई महिला संगठन, स्व-सहायता समूह, एनजीओ आदि के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल होकर महिला सशक्तीकरण के लिए अपने सुझाव देंगे.