विश्वास ने साधा राहुल पर निशाना,कहा,देश की जिम्मेदारी उठा पाने में अयोग्य

अमेठी: आम आदमी पार्टी (आप)के नेता कुमार विश्वास ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल देश में किसी भी तरह की जिम्मेदारी संभालने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि जब भी देश में बड़ी समस्याएं आती है राहुल विदेशों में नजर आते हैं. विश्वास ने आज यहां मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 4:33 PM

अमेठी: आम आदमी पार्टी (आप)के नेता कुमार विश्वास ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल देश में किसी भी तरह की जिम्मेदारी संभालने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि जब भी देश में बड़ी समस्याएं आती है राहुल विदेशों में नजर आते हैं. विश्वास ने आज यहां मीडिया से एक संक्षिप्त मुलाकात में कहा , ’’राहुल किसी भी तरह की जिम्मेदारी संभालने के योग्य नहीं है.जब भी कोई बडी समस्या आती है,चाहे वह दुराचार की शिकार दामिनी का मामला रहा हो अथवा गुडिया का राहुल विदेश में नजर आते हैं.’’

उन्होंने कहा ,’’राहुलकभी संसद एवं संसद के बाहर देश के गंभीर विषयों पर अपनी बात नहीं रख पाये, ऐसे व्यक्ति के हाथ में जनता देश की बागडोर कभी नहीं दे सकती.’’प्रियंका गांधी के अमेठी से चुनाव प्रचार के मुद्दे पर विश्वास ने कहा ,’’ प्रियंका हमारी भी बहन हैं.देखना यह है कि बहन दामिनी एवं गुडिया के मामले मे लाठी खाने वाले भाई का साथ देती हैं या विदेश की यात्र करने वाले का.’’

राहुल गांधी की शादी से संबंधित एक सवाल के जवाब मे कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए कहा,’’ वे शादी विदेश में करें या देश में यह उनका निजी मामला है, पर मैं ब्राहम्ण हूं पंडित नहीं मिलेगा तो बुलायेंगे तो मैं तैयार हूं.’’कुमार विश्वास ने अपने मिशन अमेठी के तहत आज जगदीशपुर मे नुक्कड सभाएं करते हुए कहा कि अमेठी में विकास का मजाक उडाया गया है. 55 हजार करोड रुपये कहां गये इसका हिसाब राहुल गांधी को जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेठी में प्रधानमंत्री सडक योजना की 20 प्रतिशत सडके भी नहीं बनी हैं.

Next Article

Exit mobile version