नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में निराशाजनक परिणाम को लेकर संगठन में ‘‘बडे सुधार” की आज वकालत की.
कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज के परिणाम निराशाजनक हैं लेकिन अनपेक्षित नहीं हैंं. हमने काफी आत्ममंथन किया है और हमें बड़े सुधार की जरूरत है. दिग्विजय के सुझाव ऐसे समय में आए हैं जब कांग्रेस सचिवालय में फेरबदल की बात चल रही है और इस तरह के संकेत हैं कि राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाया जा सकता है.
Today's results disappointing but not unexpected. We have done enough Introspection shouldn't we go for a Major Surgery ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 19, 2016