अगस्तावेस्टलैंड मामला : एसपी त्यागी के भाइयों से सीबीआई ने आज भी की पूछताछ
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले में आज सीबीआई ने त्यागी ब्रदर्स राजीव त्यागी और संजीव त्यागी से पूछताछ की. पूछताछ के लिए दोनों आज सुबह पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे . अगस्तावेस्टलैंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने दोनों को समन भेजा था. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एस. पी. […]
नयी दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड मामले में आज सीबीआई ने त्यागी ब्रदर्स राजीव त्यागी और संजीव त्यागी से पूछताछ की. पूछताछ के लिए दोनों आज सुबह पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे . अगस्तावेस्टलैंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने दोनों को समन भेजा था.
Delhi: Tyagi brothers (Sanjeev Tyagi and Rajiv Tyagi) reach CBI headquarters for questioning #agustawestland pic.twitter.com/k8suWON9I4
— ANI (@ANI) May 20, 2016
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एस. पी. त्यागी के तीन चचेरे भाइयों से इस मामले में सीबीआई ने पहले भी पूछताछ की है. अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में कथित दलाली के संबंध में इन तीनों के अलावा एक वकील गौतम खेतान से भी सीबीआई ने पूछताछ की है.आज की पूछताछ से पहले संजीव, राजीव और संदीप से सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में आठ घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गयी थी. इस मामले में वायुसेना प्रमुख एसपीत्यागी से भी पूछताछ की गयी है.