केरल के मुख्यमंत्री पद से ओमन चांडी ने दिया इस्तीफा

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की हार के बाद अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया.चांडी आज सुबह करीब साढे 10 बजे राज भवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल पी सदाशिवम को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यूडीएफ और कांग्रेस चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 12:57 PM

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की हार के बाद अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया.चांडी आज सुबह करीब साढे 10 बजे राज भवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल पी सदाशिवम को अपना इस्तीफा सौंपा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यूडीएफ और कांग्रेस चुनाव में मिली हाल पर बातचीत करने और हालात की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह बैठक करेंगी.यूडीएफ को माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के हाथों 16 मई को हुए चुनाव में हार का सामना करना पडा है. उन्हें प्रतिद्वंद्वी मोर्चे की 91 सीटों के मुकाबले केवल 47 सीटें मिलीं.
72 वर्षीय चांडी ने कहा, ‘‘यह केवल एक अस्थायी घटना है और कांग्रेस पर्याप्त बहुमत के साथ वापसी करेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘इस हार की जिम्मेदारी पार्टी और मोर्चे की है लेकिन यूडीएफ के अध्यक्ष के तौर पर मेरी और भी अधिक जिम्मेदारी है.” उनके नेता विपक्ष के पद की जिम्मेदारी संभालने के इच्छुक नहीं होने संबंधी रिपोर्टों पर चांडी ने कहा, ‘‘यह पार्टी स्तर पर वार्ता का विषय है.

मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है.” चांडी ने कहा कि वह अपने कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य कर्मियों से मिलने राज्य सचिवालय जाएंगे.चांडी कांग्रेस के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कार्यकाल में पांच वर्ष पूरे किए हैं.

Next Article

Exit mobile version