पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : विकास स्वरूप
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसे भारत गंभीरता से ले रहा और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसे भारत गंभीरता से ले रहा और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
Pakistan occupied J&K an integral part of India. Chinese activities in PoK hv been taken up with Chinese side including at highest level:MEA
— ANI (@ANI) May 20, 2016
We have asked them to cease all activities in Pakistan occupied Jammu & Kashmir: Vikas Swarup, MEA pic.twitter.com/2uAWJvoZXv
— ANI (@ANI) May 20, 2016
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सामान्य करना पाकिस्तान के अधिकारियों के हाथ में है. जब तक वे भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं करेंगे दोनों देशों के बीच बातचीत का माहौल नहीं बन सकता.
We will extend all help possible to Sri Lanka, we have always been a first responder in time on crisis: MEA on Cyclone Roanu
— ANI (@ANI) May 20, 2016
उन्होंने ‘रोनू’ चक्रवाती तूफान से श्रीलंका में हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीलंका हमारा पड़ोसी देश है और हम हमेशा मुसीबत के समय उसकी मदद करने वाले पहले देश बनते हैं. हम अभी भी श्रीलंका को हर संभव मदद उपलब्ध करायेंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-5 जून को कतर जायेंगे.