पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है : विकास स्वरूप

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसे भारत गंभीरता से ले रहा और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:26 PM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर का जिस तरह से आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए इस्तेमाल हो रहा है उसे भारत गंभीरता से ले रहा और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सामान्य करना पाकिस्तान के अधिकारियों के हाथ में है. जब तक वे भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं करेंगे दोनों देशों के बीच बातचीत का माहौल नहीं बन सकता.

उन्होंने ‘रोनू’ चक्रवाती तूफान से श्रीलंका में हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीलंका हमारा पड़ोसी देश है और हम हमेशा मुसीबत के समय उसकी मदद करने वाले पहले देश बनते हैं. हम अभी भी श्रीलंका को हर संभव मदद उपलब्ध करायेंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-5 जून को कतर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version