उत्तराखंड में दलिताें को मंदिर में प्रवेश कराने पर भाजपा सांसद तरुण विजय पर हमला, घायल
देहरादून : उत्तराखंड के एक मंदिर में दलितों को दर्शन के लिए ले गये भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय पर नाराज लोगों ने पथराव किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. शुरुआती खबर के अनुसार, तरुण विजय मसूरी के निकट ही सिलगुर देवता मंदिर में दलितों को दर्शन कराने […]
देहरादून : उत्तराखंड के एक मंदिर में दलितों को दर्शन के लिए ले गये भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय पर नाराज लोगों ने पथराव किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. शुरुआती खबर के अनुसार, तरुण विजय मसूरी के निकट ही सिलगुर देवता मंदिर में दलितों को दर्शन कराने ले गये थे. मंदिर के निकट उन पर नाराज लोगों ने हमला बोल दिया.
ग्रामीण मंदिर में दलितों को मंदिरों में प्रवेश कराने से नाराज थे, इसलिए तरुण विजय पर उन्होंने पथराव किया. उनके साथ हाथापाई की भी खबर आ रही है. तरुण विजय की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी है. विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है.