भारत के साथ कर सूचना आदान-प्रदान पर विचार विमर्श को तैयार है स्विट्जरलैंड

नयी दिल्ली : स्विस बैंकों में जमा काले धन को लेकर भारत की चिंता को दूर करने के प्रयास के तहत स्विट्जरलैंड अपना एक प्रतिनिधिमंडल यहां भेज रहा है. यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों के साथ ‘मौजूदा स्थिति’ पर विचार विमर्श करेगा और कर मामलों में बेहतर सहयोग के उपायों पर बातचीत करेगा. स्विट्जरलैंड सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 7:55 PM

नयी दिल्ली : स्विस बैंकों में जमा काले धन को लेकर भारत की चिंता को दूर करने के प्रयास के तहत स्विट्जरलैंड अपना एक प्रतिनिधिमंडल यहां भेज रहा है. यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय अधिकारियों के साथ ‘मौजूदा स्थिति’ पर विचार विमर्श करेगा और कर मामलों में बेहतर सहयोग के उपायों पर बातचीत करेगा. स्विट्जरलैंड सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि स्विट्जरलैंड आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के वैश्विक स्वत: कर सूचनाओं के आदान प्रदान के ढांचे पर सहमत हो गया है. इसके परिचालन में आने के बाद भारत के साथ उसका सूचनाओं के आदान प्रदान का तंत्र और व्यापक हो सकेगा.

भारत में लगातार स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा जमा कराए गए काले धन को लेकर मिलने वाली सीमित सूचनाओं को लेकर चिंता जताई जाती रहती है. हालांकि, स्विट्जरलैंड ने अपने बैंकिंग गोपनीयता के तमगे को समाप्त करने का प्रयास किया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ हलकों में अभी भी उसे काले धन का सुरक्षित पनाहगाह माना जाता है. इस तरह की धारणाओं को दूर करने के प्रयास के तहत स्विट्जरलैंड के संघीय वित्त विभाग ने कहा है कि उसने सूचनाओं के आदान प्रदान के क्षेत्र में अपने प्रयासों को तेज किया है, जिससे भारतीय अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से स्विस कानून व व्यवहार के बारे में बताया जा सके.

Next Article

Exit mobile version