CBSE 12th का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट, ”एप” पर भी नतीजे मौजूद

नयी दिल्ली :सीबीएसइ ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विद्यार्थी, सीबीएसइ की साइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पहले यह सूचना आयी थी कि सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट 23 मई को जारी होगा. सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट भी इसी माह के अंत में आने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 6:42 AM

नयी दिल्ली :सीबीएसइ ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक विद्यार्थी, सीबीएसइ की साइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पहले यह सूचना आयी थी कि सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट 23 मई को जारी होगा. सीबीएसइ 10वीं का रिजल्ट भी इसी माह के अंत में आने की संभावना है.

सीबीएसइ की 12वीं कक्षा के का परिणाम एंड्रायल मोबाइल ‘digiresults ‘ एप पर उपलब्ध है. ऐसा देश में पहली बार है जब किसी परिक्षा का परिणाम एप पर नजर आएगा. इतना ही नहीं बोर्ड पहली बार डिजिटल मार्कशीट भी देने की योजना बनाई है.

12वीं के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

छात्र तीन वेबसाइटों www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. स्कूल बोर्ड के समक्ष दर्ज ई-मेल आईडी पर स्वत: अपने समूचे स्कूल का रिजल्ट पा सकेंगे.

गौर हो कि सीबीएसई परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई थी और 22 अप्रैल तक चली थी. इस साल कुल 10 लाख 67 हजार 900 उम्मीदवारों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जबकि 2015 में 10 लाख 40 हजार 368 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

Next Article

Exit mobile version